Advertisement

DU की पहली कट-ऑफ लिस्ट 30 जून को होगी जारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी का पहला कटऑफ 30 जून को होगा जारी. कट-ऑफ जारी होने पर उम्मीदवार du.ac.in पर लॉग-इन कर के लिस्ट व रिजल्ट देख सकते हैं.

Delhi University Delhi University
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी का पहला कट-ऑफ लिस्ट 30 जून को आएगा. कट-ऑफ लिस्ट के जारी हो जाने के बाद सभी उम्मीदवार du.ac.in पर लॉग-इन कर के लिस्ट देख सकते हैं.

हर बार की तरह इस बार भी हाई कट-ऑफ से छुटकारा मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
इसी बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज ने अकेडमिक सेशन 2016-2017 की पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. इंगलिश ऑनर्स प्रोग्राम के लिए कट-ऑफ 99% है. इस साल इस इंस्टीट्यूट में आवेदकों की संख्या अपेक्षाकृत कम है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुल आवेदन-
1) 22 जून तक 2,50,220 आवेदकों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आवेदन किया है.

2) बीए इंगलिश ऑनर्स के लिए 1,15,786 आवेदन आए हैं.

3) करीब 98,000 आवेदन बीए प्रोग्राम के लिए आए हैं.

4) लगभग 90,000 उम्मीदवारों ने बीए पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स के लिए आवेदन किया है.

5) इस साल 1,29,910 पुरूष आवेदक और 1,20,295 महिला आवेदक हैं.

6) 15 उम्मीदवार अन्य जेंडर केटेगरी से हैं.

7) ईसीए और स्पोर्ट्स केटेगरी के अंदर 18,000 छात्रों ने फॉर्म भरा है.

8) ओबीसी से करीब 50,000 छात्रों ने आवेदन किया है.

पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक, ऑन-कैंपस कॉलेज के कट-ऑफ ज्यादा हाई रहते हैं क्योंकि वहां भारी संख्या में छात्र फार्म भरते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement