भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी का पहला कट-ऑफ
लिस्ट 30 जून को आएगा. कट-ऑफ लिस्ट के जारी हो जाने के बाद सभी उम्मीदवार
du.ac.in पर लॉग-इन कर के लिस्ट देख सकते हैं.
हर बार की तरह इस बार भी हाई कट-ऑफ से छुटकारा मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
इसी बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज ने अकेडमिक सेशन
2016-2017 की पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. इंगलिश ऑनर्स प्रोग्राम के
लिए कट-ऑफ 99% है. इस साल इस इंस्टीट्यूट में आवेदकों की संख्या अपेक्षाकृत
कम है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुल आवेदन-
2) बीए इंगलिश ऑनर्स के लिए 1,15,786 आवेदन आए हैं.
3) करीब 98,000 आवेदन बीए प्रोग्राम के लिए आए हैं.
4) लगभग 90,000 उम्मीदवारों ने बीए पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स के लिए आवेदन किया है.
5) इस साल 1,29,910 पुरूष आवेदक और 1,20,295 महिला आवेदक हैं.
7) ईसीए और स्पोर्ट्स केटेगरी के अंदर 18,000 छात्रों ने फॉर्म भरा है.
8) ओबीसी से करीब 50,000 छात्रों ने आवेदन किया है.
पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक, ऑन-कैंपस कॉलेज के कट-ऑफ ज्यादा हाई रहते हैं क्योंकि वहां भारी संख्या में छात्र फार्म भरते हैं.