Advertisement

महज साढ़े 5 घंटे में ट्रिपल सेंचुरी... इस बल्लेबाज के नाम है ये धाकड़ रिकॉर्ड

दलीपसिंहजी ने महज साढ़े पांच घंटे में तिहरा शतक जमाया था. काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने होव में 333 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी.

Duleep Singh (Getty) Duleep Singh (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

क्रिकेट इतिहास में 7 मई का दिन बेहद खास है. इसी दिन 1930 में दलीपसिंहजी ने महज साढ़े पांच घंटे में तिहरा शतक जमाया था. काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने होव में 333 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी.

अपने चाचा रंजीतसिंहजी का रिकॉर्ड तोड़ा

मजे की बात है कि जिस टीम (नॉर्थेंप्टनशायर) के खिलाफ उन्होंने यह करिश्माई पारी खेली, वह दो पारियों में भी इतने रन नहीं बना पाई थी. सबसे बढ़कर दलीपसिंहजी ने अपने ही चाचा 'मशहूर' रंजीतसिंहजी के रिकॉर्ड (नाबाद 285 रन) को तोड़ डाला था. यह पारी उन्होंने ससेक्स के लिए 1901 में खेली थी.

Advertisement

बाद में लारा ने एक दिन में सर्वाधिक रन बनाए

दलीपसिंहजी के बाद केवल तीन ही बल्लेबाज हुए जो एक दिन में उनसे ज्यादा रन बनाए. इस कड़ी में आखिरी नाम ब्रायन लारा का है, जिन्होंने 1994 में वॉरविकशायर की ओर से खेलते हुए एक ही दिन में 390 रन बनाए थे. उसी पारी के दौरान लारा ने प्रथम श्रेणी के रिकॉर्ड नाबाद 501 रन बना डाले थे.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट- एक दिन में सर्वाधिक रन

390 रन - ब्रायन लारा (वॉरविकशायर), 1994
345 रन- सीजी मेकार्टनी (ऑस्ट्रेलियन्स), 1921
334 रन - डब्ल्यूएच पोंसफोर्ड (विक्टोरिया), 1926/27
333 रन - दलीपसिंहजी (ससेक्स), 1930

भारत में चाचा-भतीजे के नाम पर दो टूर्नामेंट

काठियावाड़ में पैदा हुए कुमार श्री दलीपसिंहजी ने इंग्लैंड की ओर से 12 टेस्ट (1929-31) मैच खेले थे. जबकि इससे पहले रंजीतसिंहजी ने इंग्लैंड की ओर से 15 टेस्ट (1886-1902) मैच खेले थे. दलीपसिंहजी का तत्कालीन मुंबई में 1959 में 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया. जबकि रंजीतसिंहजी ने 1933 में 60 वर्ष की उम्र में जामनगर पैलेस में अंतिम सांस ली थी. भारत में इन दोंनों दिग्गजों के नाम पर दो प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी और दलीप ट्रॉफी के मुकाबले खेल जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement