Advertisement

अगर टेक्नोलॉजी का है अच्छा ज्ञान तो दोस्त ऐसे भी कर सकते हैं परेशान

दोस्तों से किसी चीज में एक्स्ट्रा स्मार्ट होने का सीधा मतलब होता है कि उनके उस काम की जिम्मेदारी आप पर आ जाना. और अगर यह मामला टेक्नोलॉजी का है तो जान लें कि आपकी रातों की नींद खराब करने में भी वे बाज नहीं आएंगे.

College Campus College Campus
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

बात तब की है जब मैं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कर रही थी. उस दौरान प्रोजेक्टर खराब होने पर या कंप्यूटर लैब में कोई दिक्कत आने पर पूरी क्लास एक ही लड़के का नाम लेने लगती थी. शुरू में तो वह इन चीजों को शांतिपूर्वक ठीक कर देता था लेकिन लगातार यह काम करते-करते उसे चिढ़ होने लगी.

वैसे, उसकी इस हालत को वे लोग आसानी से समझ सकते हैं जो टेक्नोलॉजी के मामले में अव्वल होते हैं और उनके साथ पढ़ने वाले या उनके दोस्त उतने ही बड़े फिसड्डी.

Advertisement

दोस्ती के नाम पर ग्रुप के सारे लोगों के कंप्यूटर और मोबाइल ठीक करने वालों का दर्द इन बातों से समझा जा सकता है...
1. रात की मीठी नींद में अभी आप डूबे भी नहीं होते कि आपका दोस्त का फोन आ जाता है. और उधर से सुनाई देता है, 'अरे यार देखो न, मेरे फोन पर मैसेज आया है कि मुझे करोड़ों डॉलर मिलेंगे.' अब आप दोस्त के इस बात पर अपना सर पीटने के अलावा और क्या कर सकते है.

2. जब आपका कोई दोस्त कंप्यूटर शटडाउन करने के बजाय स्लीप मोड में कर दे और फिर बताए कि यह दिक्कत कर रहा है तो आपके पास हैरानी से आंखें फैलाने के अलावा कोई और चारा भी नहीं होता.

3. आप जैसे ही अपने दोस्त का लैपटॉप अपने हाथ में लेते हों और आपका दोस्त कहता हो कि अरे पता है इसमें कई दिनों से कई एरर आ रहे हैं. इसे प्लीज ठीक कर दो, तुमको ताे सब आता है! आपका मन उस समय लैपटॉप को वहीं छोड़कर भाग जाने का करेगा.

Advertisement

4. जब आपका दोस्त कई बार बताने के बावजूद वेबसाइट का URL कंप्यूटर के सर्च बार में टाइप करे तो आप रोनी सूरत बनाने के अलावा क्या कर सकते हैं.

5. आपका दोस्त जब 'की बोर्ड' पर अपनी दो उंगलियों की मदद से टाइप कर रहा होता है तो आप सोचने लगते हैं कि जल्द ही इससे दोस्ती तोड़ लूं वरना मैं ही टाइप करना भूल जाऊंगा.

6. आप अपने दोस्त से जब भी लैपटॉप मांगें तो डेस्कटॉप पर हमेशा आइकन ही भरे रहते थे. आप कितनी बार उसके फोल्डर को मैनेज करेंगे और यह समझाने पर कि इस तरह लैपटॉप की स्पीड कम होती है, भी वह न सुधरे.

7. टेक्नोलॉजी का आपका ज्ञान तब हवा हो जाएगा जब आप देखेंगे कि आपके दोस्त के मोबाइल/लैपटॉप को अपडेट करने के लिए कई हफ्तों से नोटिफिकेशन आ रहे हैं और वह फ्री में होने वाले अपडेट ही नहीं कर रहा है.

अगर आपके पास टेक का पर्याप्त ज्ञान है तो दोस्तों के काम करने की बजाय उनसे अपनी नॉलेज शेयर करें और उनको यह सब सिखा दें. अगर वे फिर भी ना मानें तो भी क्या ही कर सकते हैं. दोस्त तो दोस्त हैं, उनके लिए तो यह सब बार-बार करना ही पड़ेगा!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement