Advertisement

ऐसा आया और छा गया टिनटिन...

बच्‍चों के साथ-साथ बड़ों का फेवरेट कार्टून करेक्‍टर रहा है टिनटिन. उसे ऐसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. पेश है उसके बारे में कुछ खास बातें...

टिनटिन टिनटिन
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

टिनटिन और उसके एडवेंचर्स ने हमें बचपन से अब तक हैरत में डाला है. आज उसके बारे में खास बातें बताते हैं...

बच्‍चों से लेकर बड़ों तक को अपना दीवाना बनाने वाले दिग्‍गज कॉमिक किरदार टिनटिन ने साल 1929 में 10 जनवरी को शुरुआत की थी.

टिनटिन सबसे पहले 'द एडवेंचर्स ऑफ टिनटिन' में नजर आया, जो बेल्जियम के अखबारों में सप्‍लीमेंट में छपा था.

Advertisement

हर्गे ने उनमें से कभी किसी मुल्‍क का दौरा नहीं किया, जिन्‍हें टिनटिन ने काल्‍पनिक संसार में खोजा था.

जब दक्षिण अफ्रीका से भारत आए थे गांधी

टिनटिन को बनाने वाले हर्गे का असली नाम जॉर्ज रेमी था. उन्‍होंने 23 कॉमिक सिरीज छापीं.

साल 2016 में ब्रसेल्‍स एयरलाइंस ने एयरबस ए320-200 को रजिस्‍ट्रेशन 00-SNB से रंगा, जो टिनटिन को समर्पित था.

जानिए कौन थे मारको पोलो?

दुनिया में टिनटिन की कॉमिक्‍स की 35 करोड़ से ज्‍यादा प्रतियां 80 भाषाओं में प्रसारित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement