Advertisement

कपिल देव जैसा कोई नहीं...

जिस देश में क्रिकेट लोगों की जिंदगी में रचा-बसा हो, उस देश को पहला वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले कपिल देव को हमारा सलाम...

कपिल देव कपिल देव
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

क्रिकेट का पहला वर्ल्‍ड कप खिताब देश को देने को जीतकर देने वाले कपिल देव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. आज उनका जन्‍मदिन है, इसलिए उनके बारे में कुछ खास बातें...

वर्ल्‍ड कप जीतने वाली टीम के कप्‍तान और सबसे धमाकेदार हरफनमौला खिलाडि़यों में से एक कपिल देव का जन्‍म 1959 में 6 जनवरी को हुआ था.

जिन्हें पूरी दुनिया रेडियो का जनक कहती है...

Advertisement

उन्‍होंने 131 मैच खेले और फिटनेस में कमी के चलते एक भी मैच मिस नहीं किया.

संगीत के जादूगर रहमान को मिली है संगीत विरासत में

184 टेस्‍ट पारियों में उन्‍होंने बल्‍लेबाजी की, लेकिन कभी रन आउट नहीं हुए.

1994 में वो दुनिया के सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले टेस्‍ट बॉलर बने थे.

इसलिए बेहद खास हैं आइजक न्‍यूटन...

4 हजार टेस्‍ट रन और 400 टेस्‍ट विकेट तक पहुंचे इकलौते ऑल-राउंडर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement