इंटरनेट हमारी दुनिया का कितना अहम हिस्सा बन चुका है ये तो आप सभी जानते हैं. पर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में रोजाना 182.9 अरब ईमेल भेजे जाते हैं. ऐसी ही कुछ और दिलचस्प बातें जानिए इंटरनेट के बारे में...
- 46 साल पहले हमारी संचार की दुनिया पूरी तरह से बदल गई थी. तब ARPANET के जरिए 'LO' संदेश के साथ पहला ईमेल भेजा गया था.
- ईमेल में Login की जगह 'LO' लिखा गया था क्योंकि कंप्यूटर क्रैश हो गए थे.
- ईमेल से बात करने वाले कंप्यूटर UCLA, SRI इंटरनेशनल, UC सैंटा बारबरा और यूटाह यूनिवर्सिटी में रखे गए थे.
- @ ईमेल भेजने का वक्त रात 10.30 बजे था.
- ईमेल भेजने के लिए ARPANET या एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया, जो बाद में इंटरनेट का आधार बना और हमारी दुनिया बदल गई.
- इंटरनेट का वजन सिर्फ एक स्ट्रॉबेरी के बराबर है. फिजिसिस्ट रसेल सेट्ज के मुताबिक डाटा इन मोशन मूविंग इलेक्ट्रॉन का वजन नापा जाए, तो वो करीब 50 ग्राम होगा.