Advertisement

दसवीं के एग्जाम में फेल हुए स्टूडेंट्स को अपना साल बचाने का मौका

महाराष्ट्र में कक्षा दसवीं के एग्जाम में फेल हुए स्टू़डेंट्स को राहत प्रदान करते हुए राज्य सरकार ने ऐसे स्टू़डेंट्स के लिए पूरक परीक्षा की घोषणा की है.

School Students School Students
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2015,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

महाराष्ट्र में कक्षा दसवीं के एग्जाम में फेल हुए स्टू़डेंट्स को राहत प्रदान करते हुए राज्य सरकार ने ऐसे स्टू़डेंट्स के लिए पूरक परीक्षा की घोषणा की है.

शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि जो स्टू़डेंट्स एसएससी दसवीं के एग्जाम में फेल हो गए हैं, उनके लिए पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा से उनका एक साल बच जाएगा और वे एकेडमिक रूप से आगे बढ़ेंगे.

Advertisement

मंत्री ने ट्वीट किया, 'जो स्टू़डेंट्स एसएससी 2015 में फेल हो गए हैं, उनके लिए जुलाई के दूसरे सप्ताह में दोबारा एग्जाम आयोजित किया जाएगा. अगस्त के तीसरे सप्ताह तक उसके नतीजे आ जाएंगे और पहले सितंबर से अध्ययन बहाल किया जा सकता है. शुभकाममनाएं' !

यह पहली बार हुआ है कि राज्य के स्टू़डेंट्स को अपना एक साल बचाने का मौका मिलेगा. अबतक, जो स्टू़डेंट्स राज्य बोर्ड एग्जाम में फेल होते थे, उन्हें सितंबर-अक्तूबर में फिर परीक्षा देने का मौका मिलता था. उस परीक्षा का परिणाम दिसंबर तक घोषित होता था और जो छात्र उत्तीर्ण होते थे, उन्हें अगले साल ही जूनियर कॉलेज में दाखिल मिल पाता था.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement