Advertisement

कनाडा पुलिस में भर्ती हुई पंजाब की बेटी, पढ़िए हरप्रीत कौर की सफलता की कहानी

पंजाब में एक किसान की बेटी ने इतिहास रचा है. वो कनाडा की टोरंटो पुलिस फोर्स में भर्ती हुई है. बेटी की इस कामयाबी पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है. रिश्तेदारों का कहना है कि हमारे परिवार और गांव में यह पहली बेटी है, जिसने विदेश में अपने माता-पिता, गांव और प्रदेश का नाम रोशन किया है.

माता-पिता के साथ हरप्रीत कौर. माता-पिता के साथ हरप्रीत कौर.
प्रेम पासी
  • फरीदकोट,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

पंजाब के फरीदकोट में एक किसान की बेटी ने इतिहास रचा है. वो कनाडा की टोरंटो पुलिस फोर्स में भर्ती हुई है. बेटी की इस उपलब्धि से परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है. लोगों का कहना है कि हरप्रीत कौर गांव में पहली लड़की है, जो विदेश में पुलिस विभाग में भर्ती हुई है.

बता दें कि फरीदकोट के एक छोटे से गांव बुर्ज हरीके में हरप्रीत कौर का जन्म हुआ था. शुरुआती पढ़ाई के बाद वो कनाडा चली गई थी. अब वो अपनी मेहनत के बल पर टोरंटो पुलिस फोर्स में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुई है. बेटी की इस कामयाबी पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है.  

Advertisement

'हरप्रीत के पिता और मां की जुबानी'

बेटी की उपलब्धि के साक्षी बनने कनाडा गए उसके पिता सतनाम सिंह ने कहा कि आज बहुत खुशी हो रही है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उसने बहुत मेहनत की है. पहली बार बेटी को पुलिस की वर्दी में देखा तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

वहीं हरप्रीत की मां ने कहा, "बेटी की इस सफलता पर हम सभी बहुत खुश हैं. मैं यही कहना चाहती हूं कि हर मां-बाप अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दें. लड़के और लड़की में कोई फर्क न समझें". 

'उसने साबित कर दिया कि बेटियां बेटों से कम नहीं'

हरप्रीत कौर घर पहुंचे रिश्तेदारों का कहना है कि हमारे परिवार और गांव में यह पहली बेटी है, जिसने विदेश में अपने माता-पिता, गांव और प्रदेश का नाम रोशन किया है. कनाडा की टोरंटो पुलिस फोर्स में तैनात होकर उसने साबित कर दिया कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं. हरप्रीत की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है.

Advertisement

'हरप्रीत की वजह से गांव का नाम रोशन हुआ'

हरप्रीत के साथ पली बढ़ी उसकी चचेरी बहन रमनदीप कौर ने कहा कि हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है कि आज हमारे गांव का नाम मीडिया में आ रहा है. हरप्रीत की वजह से गांव का नाम रोशन हुआ है. इस कामयाबी से हमें भी आगे कुछ करने का बल मिल रहा है. गांव के सरपंच रिंकू सिंह ने कहा कि मिडल क्लास फैमली में जन्मी हरप्रीत ने अपनी मेहनत के बल पर ये मुकाम हासिल किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement