Advertisement

महिलाओं की बेस्ट फिगर बताने वाली किताब के पब्ल‍िशर के ख‍िलाफ FIR

सीबीएसई ने विवादित फिजिकल एजुकेशन के प्रकाशक पर एफआईआर दर्ज करा दी है. जानिये क्या है पूरी खबर...

FIR CBSE physical education book FIR CBSE physical education book

कक्षा 12वीं के फिजिकल एजुकेशन की किताब में 36-24-36 को महिलाओं का बेस्ट फिगर बताया गया. किताब के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शनिवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने प्रकाशक के खिलाफ अंडर सेक्शन 6 के तहत एफआईआर दर्ज करा दी है.

इस राज्य के कल घोषित होंगे 11वीं, 12वीं के रिजल्ट

इस किताब की खबरों में आने के बाद सीबीएसई ने बयान जारी करते हुए कहा कि सीबीएसई ने प्राइवेड पब्ल‍िशर द्वारा प्रकाशित इस तरह की किसी भी किताब को रिकमेंड नहीं किया है. एफिलिएशन बाई लॉ के Rule 15.1(d) के तहत यह स्पष्ट किया गया है कि स्कूल उसी सलेबस को फॉलो करेंगे जो एनसीईआरटी या सीबीएसई द्वारा निर्धारित की गई है और NCERT या CBSE द्वारा प्रकाशित की गई हैं.

Advertisement

12वीं में नहीं आए अच्छे मार्क्स तो भी हैं करियर के कई विकल्प

बता दें कि विवादित फिजिकल एजुकेशन की किताब में मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में हिस्सा लेने वाली लड़कियों का वाइटल स्टैट यानी कि फि‍गर को सबसे अच्छा बताया गया है और महिलाओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही गई है. साथ ही, किताब में यह भी कहा गया है कि ऐसा फिगर आसानी से नहीं मिलता, इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है और इसलिए कसरत करनी चाहिए.

करियर चुनने से पहले खुद से पूछे ये 4 सवाल

विवादित फिजिकल एजुकेशन की किताब का रिव्यू करने के बाद बोर्ड ने कहा कि इस किताब की जानकारियां अप्रासंगिक हैं और इसे सलेबस में नहीं रखा गया है, जैसा कि लेखक दावा कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement