Advertisement

DU के पहले दिन खूब दिखा फैशन और सेल्फी का क्रेज...

DU में आज से नए सत्र की शुरुआत हो गई. चारों तरफ जहां लेटेस्ट फैशन का बोलबाला रहा वहीं सेल्फी का क्रेज भी खूब दिखा...

First Day in DU First Day in DU
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

DU में आज से नए सेशन की शुरुआत हो गई. पूरे कैंपस में लॉन्ग कुर्ते, शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप का बोलबाला रहा. पहले दिन फ्रेशर्स भी खास तैयारियों के साथ आए थे और उनके चेहरों पर खुशी की झलक साफ तौर पर देखी जा सकती थी. प्रांजल ने कॉलेज के फर्स्ट डे लुक को स्पेशल व डिफरेंट बनाने के लिए स्पेशल नेक पीस पहना था जिसे उनकी मम्मी ने उन्हें दिया था.

Advertisement

गॉगल्स के कूल लुक के साथ साथ फॉर्मल पैन्ट्स और प्लाजो का टशन भी खूब नजर आया. लड़कियों के फैशन का जलवा उनके लुक से साफ नजर आ रहा था. कॉलेज के लिए नया बैग, नई सैंडल और बूट्स से साफ पता चल रहा था कि फ्रेशर्स ने कॉलेज से पहले खूब शॉपिंग की हैं.

शुरू हो गई फ्यूचर प्लानिंग...
हर किसी ने स्कूल लाइफ से कॉलेज में कदम रखते ही फ्यूचर की प्लानिंग भी शुरू कर दी है. इसी वजह से सेशन का फर्स्ट डे अटेंड करने के लिए अच्छी खासी भीड़ कैंपस में नजर आई. नए दोस्तों और नए ग्रुप्स के साथ मस्ती करने का नाम ही कॉलेज लाइफ हैं और इसीलिए सेल्फी खिंचवाने से लेकर खाने पीने का अड्डा तलाशने तक फ्रेशर्स पूरी प्लानिग करते नजर आए.

कैंपस में सीनियर्स ने फ्रेशर्स का खूब स्वागत किया और रिफ्रेशमेंट भी बांटे ताकि फ्रेशर्स को पहले दिन कम्फर्टेबल महसूस करवाया जा सके. स्कूली बस्तों के बोझ से हटकर स्टाइलिश बैग्स थामे ये फ्रेशर्स अपनी नई दुनिया के पहले दिन थो़ड़े एक्साइटेड और थोड़े से नर्वस नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement