Advertisement

दो गांवों के बीच खेला गया था पहला वुमेंस मैच, जानें क्या हुआ था नतीजा

जानिये, कब खेला गया था पहली बार महिला क्रिकेट मैच और किसने जीता था मैच...

Women's Cricket Women's Cricket
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में टीम इंडिया (पुरुष) ने दुनिया जीतकर सफलता का नया सफर शुरू किया था. रविवार को महिला विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बेटियां भी इसी रास्ते पर आगे बढ़ रही थीं. कुछ विकेट जल्दी गिरने से जीत हाथ से फिसल गई. इंग्लैंड ने भारत को महज नौ रनों से हराकर चौथी बार विश्व कप पर कब्जा कर लिया. कप न सही मगर टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के दम पर भारत की बेटियों ने पूरे देश का दिल जरूर जीत लिया. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम चैंपियन की तरह खेली.

Advertisement

शिक्षा मित्रों को राहत नहीं, SC ने सहायक शिक्षक मानने से किया इनकार

- भारत में ऐसा पहली बार हुआ जब लोगों ने महिला क्रिकेट मैच इतनी गंभीरता से देखी. महिला क्रिकेट का सफर साल 1745 में 26 जुलाई को शुरू हुआ था. इस पहले मैच में सरे के दो गांव ब्रैमले और हैम्बलेडन आमने सामने थे.

- द रीडिंग मर्करी अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार ब्रैमले गर्ल्स ने 119 रन बनाए, जबकि हैम्बलेडन गर्ल्स ने 127.

शिक्षा मित्र केस: UP सरकार ने SC में दायर की कंप्लायंस रिपोर्ट, 17 नवंबर को होगी सुनवाई

- पहला महिला क्रिकेट क्लब व्हाइट हीथर क्लब का गठन साल 18887 में यार्कशायर में किया गया था.

- साल 1958 में इंटरनेशनल वुमैन क्रिकेट काउंसिल का गठन हुआ, जो दुनिया भर में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देता है.

Advertisement

- साल 1934 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेट की शुरुआत हुई.

- साल 2015 में 1 अक्टूबर से ICC वुमेंस रैंकिंग आरंभ हुई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement