Advertisement

कर्नाटक में 6 घंटे लेट हुई ट्रेन, 500 छात्रों की छूट गई NEET परीक्षा

ट्रेन लेट होने की वजह से कर्नाटक में लगभग 500 उम्मीदवारों को नीट परीक्षा को छोड़ना पड़ा. जिसकी वजह से उनकी साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in/प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

NEET UG Exam 2019: आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG Exam) की परीक्षा का आयोजन किया गया था. नीट की परीक्षा के लिए हर साल लाखों छात्र कड़ी मेहनत करते हैं ताकि परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सके. लेकिन कर्नाटक के करीब 500 छात्रों की मेहनत पर पानी फिर गया.

दरअसल कर्नाटक में लगभग 500 अभ्यर्थ‍ियों ने नीट-यूजी 2019 परीक्षा छोड़नी पड़ी.  न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा छोड़ने का मुख्य कारण ट्रेन का देरी से पहुंचना बताया जा रहा है.अभ्यर्थ‍ियों का कहना है कि परीक्षा हॉल में एंट्री का समय 1:30 बजे का था जबकि उनकी ट्रेन 2:30 बजे पहुंची थी. बता दें,  ट्रेन 6 घंटे लेट थी.

Advertisement

उत्तर कर्नाटक से बंगलुरु की ओर चलने वाली ट्रेन हम्पी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-16591) अपने निर्धारित समय से छह घंटे लेट चल रही थी, जिस वजह से परीक्षा क्रेंद में एंट्री करने का समय निकल गया. ट्रेन लेट होने सजा 500 अभ्यर्थ‍ियों को मिली जिन्होंने दिन रात मेहनत कर नीट परीक्षा की तैयारी की थी. वहीं  कई यूजर्स ने अपनी अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए अपनी नराजगी सोशल मीडिया पर भी जाहिर की. 

ट्रेन लेट होने की वजह से और परीक्षा छू़टने  के कारण परेशान हुए उम्मीदवारों ने मानव संसाधन मंत्रालय को मैसेज भेजकर जानकारी दी. उन्होंने मैसेज के जरिए ट्रेन के लेटे होने की वजह बताते हुए परीक्षा में बैठने की अनुमति मांगी.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी इस विषय पर ट्वीट किया है. उन्होंने पीएम मोदी से अभ्यर्थ‍ियों को परीक्षा में बैठने का दूसरा मौका देने का आग्रह किया. हालांकि दक्ष‍िण पश्च‍िम रेलवे के चीफ पब्ल‍िक रिलेशन अफसर ई. विजया ने बताया कि रेलवे ने पहले से ही सभी रिजर्व पैसेंजर्स को एसएमएस के माध्यम से ट्रेन डिले की जानकारी दे दी थी. उन्होंने बताया कि साउथ सेंट्रल डिविजन के गुंटकल में मेंटेनेंस के कार्य के कारण यह देरी हुई.

Advertisement

बता दें कि इस साल देशभर से लगभग 13 लाख अभ्यर्थ‍ियों ने नीट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 5 मई को ओडिशा को छोड़कर देश के अन्य राज्यों में नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन किया गया. ओडिशा में नीट की परीक्षा फानी तूफान के कारण स्थगित कर दी गई थी. जल्द ही परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement