Advertisement

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- इस साल 43 नए शहरों में होगा नीट की परीक्षा का आयोजन

नीट परीक्षा के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने छात्रों को राहत देते हुए ये खास जानकारी दी है.

HRD Minister Prakash Javadekar HRD Minister Prakash Javadekar
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

MBBS और BDS में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (NEET-2018) 6 मई (रविवार) को आयोजित की जाएगी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उम्मीदवारों को राहत देते हुए कहा कि इस साल परीक्षा के लिए 43 नए सेंटर बनाए गए हैं. अब नीट की परीक्षा का आयोजन 107 शहरों की बजाय 150 शहरों में किया जाएगा.

Advertisement

प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी सूचना ट्वीट के जरिए दी. उन्होंने लिखा ‘नीट 2018 की परीक्षा के लिए 43 नए केंद्रों को मंजूरी दी गई है. गौरतलब है कि 2017 में 107 शहरों में नीट परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं, अब पहली बार नीट की परीक्षा 150 शहरों में आयोजित की जाएगी.

नीट परीक्षा के नियमों में बदलाव, इन छात्रों को नहीं मिलेगा मौका

43 अधिक परीक्षा केंद्र बनाने की वजह बताते हुए जावड़ेकर ने कहा कि नीट की परीक्षा के लिए जिन शहरों से 4 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं और साल 2017 में वहां परीक्षा केंद्र नहीं थे. उन्हीं शहरों में इस साल नीट 2018 परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा.

इन राज्यों में बनेंगे नए परीक्षा केंद्र

आंध्र प्रदेश में 5 परीक्षा केंद्र

असम में 2 परीक्षा केंद्र

Advertisement

गुजरात में 3 परीक्षा केंद्र

महाराष्ट्र में 6 परीक्षा केंद्र

ओडिशा में 4 परीक्षा केंद्र

तमिलनाडु में 2 परीक्षा केंद्र

केरल में 5 परीक्षा केंद्र

तेलंगाना में 2 परीक्षा केंद्र

पश्चिम बंगाल में 3 परीक्षा केंद्र

उत्तर प्रदेश में 3 परीक्षा केंद्र

इसी के साथ छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, कर्नाटक और उत्तराखंड में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा.

NEET 2018: एंट्रेंस एग्जाम से पहले जरूर जान लें ये 12 जरूरी बातें

जानें कौन कर सकते हैं नीट 2018 परीक्षा के लिए आवेदन

सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार ओपन स्कूल से 12वीं पास उम्मीदवार और निजी उम्मीदवार नीट की परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. साथ ही जिन लोगों ने एडिशनल सब्जेक्ट के तौर पर बायोलॉजी/बायो टेक्नोलॉजी विषय से पढ़ाई की है, उन्हें भी परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

NEET 2018: जानें- कब होगी परीक्षा और कौन कर सकता है अप्लाई

गौरतलब है कि बोर्ड के नए नियमों के अनुसार इस बार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग या ओपन संस्थानों से 12वीं कक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं. साथ ही निजी छात्र भी इस परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे. इसके अलावा सभी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थानों से 12वीं पास कर चुके नियमित छात्र परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement

कब तक कर सकते हैं आवेदन

इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 9 मार्च रात 11.50 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. बता दें, नीट 2018 के लिए उम्मीदवारों के पास आधार नंबर होना जरूरी है. लेकिन जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के छात्रों को इससे छूट दी गई है यानी यह नियम उन पर लागू नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement