Advertisement

पहले रहे MLA और सांसद, अब हॉस्टल में रहकर PHD कर रहे हैं साहू

ओडिशा के रहने वाले नारायण साहू पहले दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन अब हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.

फोटो साभार- naveenpatnaik.com फोटो साभार- naveenpatnaik.com
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

अक्सर नेता अपनी रिटायरमेंट उम्र में भी किसी ना किसी पार्टी से जुड़े रहते हैं या फिर हमउम्र लोगों के साथ आराम करते हैं. लेकिन दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके 80 साल के नारायण साहू ने अलग रास्ता चुना और वो अब इस उम्र में पढ़ाई कर रहे हैं. 80 साल के साहू अब अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने के लिए हॉस्टल में ही रह रहे हैं.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, साहू अब सामान्य जीवन जी रहे हैं और उत्कल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रहे हैं. साहू ने 73 साल की उम्र में यानी 2011 में पोस्ट-ग्रेजुएशन की थी और उसके बाद उन्होंने 2012-13 में एमफिल किया और उसके बाद पीएचडी की पढ़ाई शुरू की. उन्होंने साल 2016 में पीएचडी की पढ़ाई शुरू की थी और अभी वो ऑटोबायोग्राफी भी लिख रहे हैं.

ब्रिटेन की PM ने 104 भारतीय महिलाओं को किया सम्मानित, दी स्कॉलरशिप

बता दें कि साहू पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के प्रशंसक हैं और वे साल 1971 और 1974 में पलाहरा से विधायक बने और 1980 में देवघर से कांग्रेस से सांसद बने. साल 1984 में राजनीति में विचारधारा की कमी और भ्रष्टाचार की वजह से उन्होंने राजनीति छोड़ दी थी. रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है, 'मैंने विधायक के चुनाव में 1.05 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन अब विधायक उम्मीदवार एक करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्चा करते हैं. सिद्धांत कहां है?

Advertisement

वे उड़ीसा के धनकनाल के रहने वाले हैं और उनकी चार बेटी और एक दो बेटे हैं. उनकी बड़ी बेटी की शादी कांग्रेस के दिग्गज नेता लालतेंदु बिद्याधर मोहापात्रा से हुई थी और उनकी बेटी की बेटी अभी बीजेपी की नेता हैं. गांव में उनका एक घर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement