Advertisement

फ्रांस चुनाव: ली पेन अगर जीतीं तो बंद करा देंगी मस्ज‍िद और अजान

फ्रांस में इन दिनों चुनावी माहौल गर्माया हुआ है. मध्यमार्गी इमैनुएल मैक्रोन और ली पेन के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. ऐसे में, दोनों उम्मीदवार जनता से अलग-अलग दावे कर रहे हैं. राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल ली पेन अगर जीतने में कामयाब हो जाती हैं तो देश में मौजूद मुस्ल‍िम वर्ग के लिए कई मुसीबतें खड़ी हो जाएंगी. जानिये कैसे...

france election candidate marin le pen about islam france election candidate marin le pen about islam
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

फ्रांस में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव जोरों पर है. पहला फेज निकल चुका है और दूसरे चरण की तैयारी चल रही है. दूसरे चरण में ली पेन के साथ युवा और मध्यमार्गी इमैनुएल मैक्रोन हैं. हालांकि पहले फेज में ली पेन को इमैनुएल ने शिकस्त दे दी है, पर दोनों के बीच अब भी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

Advertisement

घोर दक्ष‍िणपंथी ली पेन का अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी समर्थन किया है. माना जा रहा है कि इस दिलचस्प मुकाबले में किसी के भी जीत का अंदाजा लगाना मुश्क‍िल हो रहा है. लिहाजा राइट विंगर मरीन ली पेन के समर्थकों ने अब भी जीत की आस नहीं छोड़ी है. राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल ली पेन अगर जीतने में अगर कामयाब हो जाती हैं तो देश में मौजूद मुस्ल‍िम वर्ग के लिए कई मुसीबतें खड़ी हो जाएंगी. जीतने के बाद ली पेन फ्रांस की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी. ली पेन 2012 के चुनाव में तीसरे नंबर पर रह चुकी हैं.

फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव: ली पेन और मैकरॉन ने पार की पहली बाधा

इन कारणों से हैं ली पेन के जीतने के आसार

फ्रांस राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल राइट विंग की उम्मीदवार मरीन ली पेन आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की घोषणा कर चुकी हैं. यही नहीं ली पेन मुस्लिमों पर सख्त कार्रवाई का वादा भी कर चुकी हैं. पेन ने कहा है कि वे देश में सभी मस्जिदें बंद करवा देंगी और नफरत फैलाने वालों को देश से निकाला जाएगा.

Advertisement

साढ़े तीन साल की बेटी से रेप का था फ्रांस के पूर्व डिप्लोमैट पर आरोप, कोर्ट ने किया बरी

ली पेन ने फ्रांस की सीमा पर चौकसी बढ़ाने की बात कही. दरअसल, इससे रिफ्यूजियों के देश में आने पर नजर रखना आसान होगा. ली ने कहा कि फ्रांस में रिफ्यूजियों को घर मिले हुए हैं और फ्रांस के मूल निवासियों के पास रहने के लिए छत नहीं है. अगर वो जीतती हैं तो इस हालात में बदलाव जरूर होगा.

सीरिया: क्या तीसरे विश्वयुद्ध की ओर बढ़ रही है दुनिया? जानें- कौन देश किसके साथ

ली पेन ने यह भी कहा कि कट्टरवाद फैलाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के निगरानी में जितने लोग हैं, उन्हें देश से निकाल दिया जाएगा. अगर वे फ्रांस की नागरिकता ले चुके हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement