Advertisement

एक महारानी जिनका नाम गिनीज बुक में दर्ज है...

राजस्थान के राजघराने से ताल्लुक रखने वाली, कभी सियासत में बेहद सक्रिय और वोग मैगजीन की दस सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार की जाने वाली गायत्री देवी का जन्म साल 1919 में 23 मई के रोज ही हुआ था.

Gayatri Devi Gayatri Devi
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

दुनिया में जो भी जयपुर राजघराने से वाकिफ है उसने राजमाता महारानी गायत्री देवी का नाम जरूर सुना होगा. अपनी सादगी और सुंदरता के लिए मशहूर इस शख्सियत का जन्म साल 1919 में 23 मई के रोज ही हुआ था.

1. गायत्री देवी ने साल 1962 के लोकसभा चुनावों में हिस्सा लिया था और कुल 2,46,516 मतों में से उन्हें 1,92,909 मत मिले थे. यह किसी प्रत्याशी को मिलने वाले सबसे अधिक मत हैं और इस रिकॉर्ड को गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज किया गया.

Advertisement

2. साल 1967 और 1971 के चुनावों में भी उन्होंने राज गोपालाचारी की स्वतंत्रता पार्टी की ओर से जीत हासिल की.

3. उन्हें इमरजेंसी के दौरान गिरफ्तार किया गया था और 5 महीने के लिए जेल भेज दिया गया था.

4. वोग मैगजीन की चुनी दुनिया की दस सबसे खूबसूरत महिलाओं में उनका नाम भी शुमार किया जाता है.

5. उन्हें अपने क्षेत्र में नीली मिट्टी से बनने वाले सामानों की कला को बढ़ावा देने वाले शख्स के तौर पर जाना जाता है.

6. उनका कहना था कि हर महिला को खूबसूरत दिखने का हक है और खुद के स्वाभिमान के लिए यह बेहद जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement