Advertisement

जर्मनी में चर्च के भीतर खुली ऐसी मस्जिद, जहां नकाब-बुरका है बैन

जर्मनी में दुनिया की पहली ऐसी मस्जिद खुली है, जहां नकाब-बुरका बैन है. जानिए इसके बारे में...

जर्मनी की नई मस्जिद जर्मनी की नई मस्जिद

जर्मनी में इब्‍न रुश्‍द-गोएथे नाम से नई मस्जिद खुली है. ये मस्जिद इस्‍लाम स्‍कॉलर इब्‍न रुश्‍द और जर्मन ऑथर जोहान वोल्‍फगैंग के नाम पर आधारित है. इस मस्जिद की खास बा तये है कि यहां ऐसी महिलाओं के आने की मनाही है जिन्‍होंने अपने चेहरे को ढका हुआ है.

ये हैं भारत की सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं...

खास बात ये है कि इस मस्जिद को सेंट जोहांस प्रोटेसटेंच चर्च के भीतर बनाया गया है. यहां गे पुरुष, महिलाएं, समलैंगिक भी आकर इबादत कर सकते हैं.

Advertisement

जर्मनी में उदारवादी मुस्लिमों के लिए यह अपनी तरह की पहली मस्जिद मानी जा रही है. यहां महिलाएं इमामों की तरह खुत्बा या उपदेश दे सकेंगी और अजान दे सकेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement