Advertisement

घर के सामान से रोबोट बनाकर इन लड़कियों ने जीती चैम्पियनशिप

अफगानिस्तान की लड़कियों ने घर पर उपलब्ध सामान से ही रोबोट तैयार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

congratulations to the girls robotics team congratulations to the girls robotics team
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

अफगानिस्तान की छह लड़कियों ने अपने बुलंद इरादों और कड़ी मेहनत के दम पर यूरोप के सबसे बड़े रोबोटिक इवेंट में जीत हासिल की है. वहीं खास बात ये है कि जिस रोबोटिक इवेंट में उन्होंने हिस्सा लिया उसके लिए रोबोट घर पर उपलब्ध सामान से तैयार किया है.

इस लड़की ने बॉक्सिंग में जीता गोल्ड, गरीबी में कटे थे बचपन के दिन

Advertisement

इनके इसी हुनर को आखिरकार यूरोप के Tallinn में हुए सबसे बड़े 'Robotex 2017 festival' में उन्हें सराहा गया. जहां इसी हुनर से प्रभावित होकर इन्हें विजेता भी घोषित किया गया. वहीं जीत के बाद सभी लड़कियां बेहद खुश हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा जीत मिलना बेहद ही सुखद अनुभव होता है.

अमेरिका ने नहीं दिया वीजा...

मुस्लिम होने के कारण अमेरिका ने लड़कियों को दो बार वीजा देने से मना कर दिया. यह सभी लड़कियां अमेरिका में होने वाले Global Challenge Robotics Competition में हिस्सा लेने आना चाहती थीं.

फुटपाथ पर रहती है ये लड़की, पीएम मोदी कर चुके हैं सम्मानित

हालांकि बाद में इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपित दफ्तर के हस्तक्षेप के बाद इन लड़कियों वीजा दे दिया गया. जहां इन लड़कियों ने अमेरिका में आयोजित प्रतियोगिता सिल्वर मेडल जीता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement