Advertisement

राजस्थान: कॉलेज में छात्राओं को नहीं पहननी होगी साड़ी, वसुंधरा राजे ने रद्द किया ड्रेस कोड

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कॉलेज जाने वाली छात्राओं के लिए ड्रेस कोड बनाए जाने का फैसला रद्द कर दिया है. इसके लिए उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

वसुंधरा राजे ने रद्द किया ड्रेस कोड का फैसला वसुंधरा राजे ने रद्द किया ड्रेस कोड का फैसला
शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कॉलेज जाने वाली छात्राओं के लिए ड्रेस कोड बनाए जाने का फैसला रद्द कर दिया है. इसके लिए उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

वहीं छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू होने पर वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा- 'कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने छात्र प्रतिनिधियों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए कॉलेज में यूनिफॉर्म अनिवार्य करने के निर्देश जारी किये थे. लेकिन जब मुझे मालूम हुआ कि कई छात्राएं इस फैसले से सहमत नहीं हैं जिसके चलते अब कॉलेज में यूनिफॉर्म पहनना स्वैच्छिक किया जाता है.'

Advertisement

राजस्थान सरकार ने  जब लड़कियों से छिनी मनपसंद कपड़े पहनने की आजादी

क्या था मामला

8 मार्च यानी इंटरनेशनल महिला दिवस के दिन राजस्थान सरकार ने कॉलेज जाने वाली 1 लाख 86 हजार लड़कियों के जींस पैंट और टी शर्ट पहने पर पाबंदी लगा दी थी और ड्रेस कोड लागू करने का आदेश दिया था. ये आदेश शिक्षण सत्र 2018-19 से लागू करने का फैसला किया गया था.

JEE मेन 2018: जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

राजस्थान सरकार की तरफ से जारी फॉर्मेट में लड़कियों के ड्रेस के लिए सलवार कमीज और साड़ी तय की गई थी. यदि ये नियम लागू होता तो कॉलेज में लड़कियां जींस-पैंट और टी-शर्ट या फिर कोई भी फैशनेबल ड्रेस नहीं पहन पातीं. फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है कि लड़कियां कॉलेज में किस तरह के कपड़े कर जा सकती हैं.

Advertisement

NEET में होना है पास, तो अभी शुरू कर दें ये काम

ये थी वजह ड्रेस कोड लागू करने की वजह

राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री किरण महेश्वरी ने कहा कि अलवर और जयपुर में गुरु शिष्य संवाद में छात्रों की ओर से ही ये बात सामने आई थी कि कॉलेज में पासआउट छात्र और बाहरी छात्र आ जाते हैं जिससे कॉलेज का माहौल खराब होता है और अनुशासनहीनता होती है. इन शिकायतों को देखते हुए तय किया गया था कि आगामी सत्र यानी 2018-2019 में ड्रेस कोड लागू किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement