
दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल आज विश्व प्रसिद्ध भारतीय पेंटर जैमिनी रॉय की 130वीं जयंती मना रहा है. गूगल ने जैमिनी रॉय को समर्पित एक डूडल बनाया है,
जिसमें जैमिनी रॉय द्वारा बनाई गई ब्लैक हॉर्स पेंटिंग से प्रेरित एक स्केच को दिखाया गया है.
अनवरत योद्धा ज्योतिबा फुले के जन्म पर उन्हें याद करते हुए...
रॉय का जन्म 11 अप्रैल 1887 को पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के बेलियातोर में हुआ था. उन्होंने कोलकाता के गवर्नमेंट स्कूल ऑफ आर्ट में कला की शिक्षा ली थी.
देश की पहली महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले के जीवन की दस बातें
पश्चिम बंगाल में जन्में इस चित्रकार ने दुनिया भर में भारतीय कला को एक अलग पहचान दिलाई. 20वीं शताब्दी के शुरू के दशकों में चित्रकारी की ब्रिटिश शैली में प्रशिक्षित
जैमिनी राय एक प्रख्यात चित्रकार बने. करीब 60 साल तक जैमिन राय ने भारत सहित दुनिया भर में हुए बदला को दृश्य भाषा से प्रस्तुत किया. यही वजह है कि उन्हें
आधुनिकतावादी महान कलाकारों में से माना जाता है. कला में उनके इसी योगदान को देखते हुए 1955 में भारत सरकार ने उन्हें पदम भूषण सम्मान से नवाजा.
राह दिखाने वाली ज्योति थे ज्योतिबा फुले...
जैमिनी की पेंटिंग्स में गांव, आम आदमी, जानवरों और पुराने कल्चर की झलक दिखती है.
साल 1972 में जैमिनी रॉय का देहांत हो गया. उन्हें भारत सरकार की ओर से साल 1954 में पद्माभूषण से नवाजा गया था.