Advertisement

Google Doodle: ये हैं वो शख्स जिन्होंने किया वैक्यूम क्लीनर का आविष्कार

जानें- इस शख्स के बारे में जिन्होंने बनाया पहला वैक्यूम क्लीनर....

Google Doodle remembers Hubert Cecil Booth Google Doodle remembers Hubert Cecil Booth
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

आज गूगल ने डूडल के जरिए ब्रिटिश इंजीनियर हबर्ट सेसिल बूथ को उनकी 147वें जन्मदिन पर याद किया है. वह एक ब्रिटिश इंजीनियर थे. उन्होंने कई चीजों का आविष्कार किया लेकिन उनका किया हुआ पहला पॉवर्ड वैक्यूम क्लीनर का आविष्कार काफी फेमस हुआ. गूगल ने जो डूडल बनाया है. उसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स वैक्यूम क्लीनर से फर्श साफ कर रहा है और घोड़ा बाहर वैक्यूम क्लीनर के साथ खड़ा है.

Advertisement

आइए जानते हैं हबर्ट सेसिल के बारे में..

हबर्ट सेसिल का जन्म  4 जुलाई, 1871 को इंग्लैंड के ग्लूसेस्टर में हुआ था. हबर्ट के द्वारा की गई वैक्यूम क्लीनर की खोज के पहले के क्लीनर पहले धूल-मिट्टी को सोखते नहीं थे बल्कि दूर फेकते थे. उनकी पढ़ाई ग्लूसेस्टर के ग्लूसेस्टर कॉलेज और ग्लूसेस्टर काउंटी स्कूल से हुई.

गूगल का डूडल 'अनसूया साराभाई' को समर्पित, जानें इनके बारे में....

कहां से ली इंजीनियरिंग की डिग्री

हबर्ट सेसिल बूथ ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई लंदन के सेंट्रल टेक्निकल कॉलेज से की. आज ये कॉलेज 'सिटी ऐंड गिल्ड्स इंजिनियरिंग कॉलेज' के नाम से जाना जाता है. पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने मॉडस्ले नाम की कंपनी में का किया. 1884 से 1898 में उन्होंने लंदन अम्युजमेंट पार्क के फेरी वील्स को डिजाइन किया था. जिसके बाद उन्होंने स्टील रेलवे ब्रिज और कई तरह के डिजाइन तैयार किए.

Advertisement

गूगल ने आज इसलिए बनाया महादेवी वर्मा पर डूडल!

बाद में वह ब्रिटिश वैक्यूम क्लिनर ऐंड इंजिनियरिंग कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भी बने. आपको बता दें, बूथ ने 1903 से 1940 तक लगातार इंजिनियरिंग का काम किया. उनका निधन 14 जनवरी 1955 को इंग्लैंड के क्रॉयडॉन में हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement