Advertisement

गुजरात: ऑटो ड्राइवर की बेटी ने 10वीं में किया टॉप, ऐसे की पढ़ाई

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. आफरीन ने यह मुकाम हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत की और इसके लिए उन्होंने कई बार अपने परिवार में होने वाले कार्यक्रमों में भी शिरकत नहीं की. आफरीन हर दिन स्कूल और ट्यूशन जाती थीं.

आफरीन आफरीन
मोहित पारीक/गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

हाल ही में गुजरात शिक्षा बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, जिसमें एक ऑटो रिक्शा चालक की बेटी ने टॉप करके माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. अहमदाबाद की आफरीन शेख ने गुजरात बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में 98.31 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं. 16 साल की आफरीन डॉक्टर बनना चाहती हैं. हालांकि, सवानी हिल ईश्वरभाई ने 600 में से 594 अंक हासिल कर (99 फीसद) टॉप किया है.

Advertisement

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. आफरीन ने यह मुकाम हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत की और इसके लिए उन्होंने कई बार अपने परिवार में होने वाले कार्यक्रमों में भी शिरकत नहीं की. आफरीन हर दिन स्कूल और ट्यूशन जाती थीं.

Gujarat Board: 10वीं का रिजल्ट जारी, 67.50% छात्र हुए पास

इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए आफरीन ने कहा, 'मैं एमबीबीएस करना चाहती हूं, लेकिन मुझे कुछ नहीं पता, ये अल्लाह के हाथ में है.' बता दें कि आफरीन एफडी हाईस्कूल में पढ़ती हैं और वो अब दूसरे स्कूल में एडमिशन लेना चाहती हैं. दरअसल उनकी स्कूल में 10वीं तक ही पढ़ाई होती है. आफरीन की मां का कहना है कि अगर उसकी स्कूल में आगे पढ़ाई होती तो वो किसी दूसरी स्कूल में नहीं जाती, क्योंकि वो वहां बचपन से पढ़ रही है.

Advertisement

आफरीन के पिता शेख मोहम्मद हमजा ऑटो चालक हैं. उन्होंने बताया कि मैंने और मेरे परिवार ने आफरीन को पढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया. 12 मार्च से 23 मार्च के बीच गुजरात बोर्ड ने 10वीं के लिए सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (एसएससी) की परीक्षा कराई थी. इसमें से महज 51.47 फीसद बच्चे ही पास हो सके.

Gujarat Board: 10वीं में सावनी हिल ईश्वरभाई ने किया टॉप, देखें मार्क्स

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement