Advertisement

Gujarat Technological University: ऑनलाइन-ऑफलाइन, दोनों मोड से होंगी फाइनल परीक्षाएं

गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (GTU) फाइनल ईयर की परीक्षा करवाने के लिए तैयार है. ये परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यम से होगी. छात्र कोई भी एक ऑप्शन चयन करने के लिए स्वतंत्र हैं. इस ऑप्शन को चुनने की प्रक्रिया 19 जून से शुरू होगी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (GTU) ने 486 से अधिक संबद्ध कॉलेजों की फाइनल ईयर की परीक्षा 2 जुलाई से आयोजित करने का निर्णय लिया है. जिसमें 1.2 लाख छात्र शामिल होंगे. छात्र परीक्षा ऑनलाइन देना चाहते हैं या ऑफलाइन, इसके लिए दोनों ऑप्शन दिए गए हैं. इस ऑप्शन को चुनने की प्रक्रिया 19 जून से शुरू होगी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

बता दें, ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन अलग-अलग तारीख पर किया जाएगा. जहां ऑफलाइन परीक्षाएं 2 जुलाई से और ऑनलाइन 21 जुलाई से निर्धारित हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (GTU) कुलपति प्रोफेसर नवीन शेठ ने कहा, हमें छात्रों से परीक्षा स्थगित करने या उन्हें बढ़ावा देने के लिए कई प्रतिनिधित्व मिले हैं. लेकिन हमने दोनों ऑप्शन के साथ परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है, यह छात्रों और अभिभावकों की चिंताओं को दूर करने के लिए किया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

हमारे पास गुजरात और देश के बाहर के छात्र हैं जो अपने घरों को लौट सकते हैं, हमने सभी विवरणों पर काम किया है. ऐसे में छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. इसलिए उनकी सहुलियत के हिसाब से ये फैसला लिया गया है. बता दें, ऑफलाइन परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग और थर्मल स्कैनिंग सहित सभी सावधानी बरती जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement