Advertisement

एक शख्स जिसने बच्चों की खुशी के लिए डिज्नी वर्ल्ड बना दिया...

वैसे तो डिज्नी वर्ल्ड की स्थापना का श्रेय वॉल्ट डिज्नी के हिस्से जाता है लेकिन इस बात से कम ही लोग वाकिफ हैं कि वॉल्ट डिज्नी कंपनी के सह-संस्थापक रॉय ओ डिज्नी भी थे. उनका जन्म साल 1993 में 24 जून को हुआ था.

Roy O Disney Roy O Disney
विष्णु नारायण
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

वैसे तो डिज्नी वर्ल्ड की स्थापना का श्रेय वॉल्ट के हिस्से जाता है लेकिन इस बात से कम ही लोग वाकिफ हैं कि वॉल्ट डिजनी कंपनी के सह-संस्थापक रॉय ओ डिज्नी थे. उनका जन्म साल 1993 में 24 जून को हुआ था.

1. उन्होंने साल 1923 में अपने भाई वॉल्ट के साथ मिलकर डिज्नी कंपनी शुरू की थी.

2. कंपनी के पहले सीईओ का पद संभाला. उनके कंधों पर वित्तीय मामलों का जिम्मा था. वॉल्ट ने क्रिएटिव कामकाज देखा.

3. वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड के पीछे रॉय के ही दिमाग को मुख्य वजह माना जाता है.

4. बड़ा कारोबार खड़ा करने से पहले उन्होंने अखबार भी बेचने का काम किया. बैंक क्लर्क की नौकरी की और अमेरिकी नौसेना में भी काम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement