Advertisement

आज के दिन कपिल ने चटकाया था 432वां विकेट

दुनिया के बेतरीन गेंदबाजों में से एक और भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव ने 23 साल पहले उस मुकाम को हासिल किया था, जिसे तब कोई भी हासिल नहीं कर सका था. जानिये कपिल देव के जीवन से जुड़ी रोचक बातें...

कपिल देव कपिल देव
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

साल 1994 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट, मैच का पहला दिन और 64वें मिनट के खेल में कपिल देव ने वर्ल्ड रिकॉर्ड रच दिया.

हरफनमौला कपिल पाजी को हैप्‍पी बर्थ डे! 

आज के दिन ही कपिल देव ने 432वां विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. इसके साथ ही उन्होंने रिचर्ड का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था.

दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक कपिल देव के नाम कई रिकॉर्ड्स हैं. जानिये उनके जीवन और क्रिकेट से जुड़ी कई रोचक बातें.

Advertisement

धोनी-युवराज की तरह गावस्कर-कपिल ने दिलाई थी पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत

शॉर्ट लेग पर खड़े संजय मांजरेकर ने हसन तिलकरत्ने का कैच लपका और कपिल ने रिचर्ड का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट (434) और 5000 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र किक्रेटर हैं कपिल देव.

टेस्ट में सर्वाधिक विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड साल 2000 तक कायम रहा. कर्टनी वॉल्श ने इसे तोड़ा.

जब पैसों के लिए झगड़े थे गावस्कर-कपिल...

कपिल देव ने जैसे ही 432वां विकेट लिया, उनके सम्मान में 1 मिनट तक अहमदाबाद स्टेडियम लोग तालिया बजाते रहे.

कपिल के सम्मान में 432 गुब्बारे भी उड़ाए गए.

भारत ने 1 पारी और 17 रन के अंतर से यह मैच जीत लिया था. भारत की यह लगातार 9वीं जीत थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement