Advertisement

हाई हील्स में 50 Kilometer की रेस में दौड़ी लड़की, नतीजा हैरान करने वाला

जीतने का ऐसा फितूर कि इस 22 साल की लड़की ने हाई हील्स सैंडल में दौड़कर 50 किलोमीटर की रेस में हरा दिया 12 देशों की 500 धाविकाओं को.

Maria Lorena Ramirez(Central) Maria Lorena Ramirez(Central)
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

पक्का इरादा और मजबूत हौसला बहाने नहीं देखता. मान लीजिए आपको रेस में भागना है पर sports shoe पहन कर नहीं बल्कि सैंडल पहन कर. सोच में पड़ गए ना?

लेकिन 22 साल की मैक्सिकन लड़की मारिया लोरेना रामीरेज़ रबड़ से बने सैंडल पहन कर 50km की रेस जीत ली.

14 साल की उम्र में पाई फिजिक्स की बैचलर डिग्री, जानिये कैसे किया ये कमाल

Advertisement

इस अनोखी रेस को जीतकर मारिया ने एक नई मिसाल कायम करते हुए साबित किया कि अगर जीतने का जज्बा मन में हो तो कोई भी जंग जीती जा सकती है. बतादें ये रेस 29 अप्रैल को हुई थी,लेकिन इसे अब तक चर्चा मिल रही है.

MP BOARD: टॉपर संयम जैन की कहानी आपको रुला देगी...

मैक्सिकों में 12 देशों की 500 धाविकाओं ने इस रेस में हिस्सा लिया था. वहीं रेस में हिस्सा लेने के लिए मारिया के पास जरूरी साज़ोसामान तक नहीं थे. यहां तक कि मारिया जिस सैंडल को पहनकर दौड़ीं वो टायर की रबर से बनी हुई थी. इन सब के बावजूद भी मारिया ने सभी को पीछे छोड़ जीत हासिल की. मारिया ने बिना किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के इस रेस को जीता. उन्होंने ये रेस 7 घंटे 3 मिनट में पूरी की और इनाम के तौर पर उन्हें 320 डॉलर या तकरीबन 20 हजार रुपए मिले.

Advertisement

अक्षय का स्‍टूडेंट्स के लिए पावरफुल मैसेज, कहा जो भाए वो करो

ये कहना गलत नहीं होगा कि तेज भागना मारिया के खून में हैं क्योंकि वह ताराहुमारा जनजाति की है जिनके लोग बेजोड़ धावक माने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारिया बकरियां और पालतू पशु चराती हैं जहां हर रोज़ 10-15 किलोमीटर पैदल चलती हैं.

तारामहुमारा समुदाय में रेस एक कला के तौर पर देखी जाती है. यह उनके धार्मिक समारोहों, पारंपरिक खेलों और प्रतिस्पर्धाओं का हिस्सा होती है, जिसमें औरत, आदमी और बच्चे हिस्सा लेते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement