ये हैं बॉलीवुड के सबसे ज्‍यादा पढ़े लिखे सितारे

अपने ग्लैमर और अभिनय के दम पर देश और दुनिया में पहचान बनाने वाले हमारे बॉलीवुड सितारे पढ़ाई लिखाई में भी पीछे नहीं हैं. आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के ऐसे टॉप 5 सितारे, जो हैं हाइली एजुकेटेड:

Advertisement
Bollywood Celebrities Bollywood Celebrities

अपने ग्लैमर और अभिनय के दम पर देश और दुनिया में पहचान बनाने वाले हमारे बॉलीवुड सितारे पढ़ाई लिखाई में भी पीछे नहीं हैं. आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के ऐसे टॉप 5 सितारे, जो हैं हाइली एजुकेटेड:

1. अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से स्‍नातक में शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज चले गए जहां इन्होंने साइंस और आर्ट में आगे की शिक्षा पूरी की. बिग बी को ऑस्‍ट्रेलिया की क्‍वींसलैंड यूनिवर्सिटी से मानद उपाधि से भी सम्‍मानित किया जा चुका है.

Advertisement

2. प्रीति जिंटा
बॉलीवुड बबली गर्ल प्रीति जिंटा को को पढ़ने का शौक है. शिमला के कॉलेज से बैचलर इन इंग्लिश करने के साथ प्रीति ने साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन के बाद क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्‍टर्स की डिग्री ली है.

3. आर माधवन
तनु वेडस मनु जैसी हिट फिल्‍म में यादगार अभिनय कर चुके आर माधवन को ग्रेजुएट इन इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स पूरा करने के बाद महाराष्‍ट्र के बेस्‍ट एनसीसी कैडेट में से एक चुना गया. जिसके बाद माधवन को  सात एनसीसी कैडेड के साथ इंग्‍लैंड जाने का मौका मिला और वहां  सम्‍मान के तौर पर लंदन की  शाही सेना के तीनों विंग (जल, थल, वायु ) में ट्रेनिंग करने का मौका मिला .

4. अमीषा पटेल
कहो न प्‍यार है और गदर जैसी बाॅलीवुड की सुपरहिट फिल्‍मों में बतौर अभिनत्री काम कर चुकीं अमीषा पटेल इकोनॉमिक्‍स में गोल्‍ड मेडलिस्‍ट रह चुकी हैं.  इसके अलावा अमीषा ने बायोजे‍नेटिक इंजीनियरिंग में भी डिग्री ली है.

Advertisement

5. परिणिति चोपड़ा
पेशे से बैंकर रह चुकी परिणिति चोपड़ा को मंदी के दौर ने अभिनेत्री बना दिया. परिणिति अंबाला के कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई करने के बाद लंदन चली गईं और इकोनॉमिक्‍स, बिजनेस, फाइनेंस तीन विषयों में ग्रेजुएशन की डिग्री ली.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement