Advertisement

HIV पॉजिटिव बच्‍चे को तीन साल बाद मिला स्‍कूल में एडमिशन

यूपी के गाजीपुर में एक स्‍कूल ने बच्चे को पढ़ाने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि वह एचआईवी पॉजिटिव था.

HIV Positive HIV Positive

यूपी के गाजीपुर में स्‍कूल ने बच्चे को पढ़ाने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया था क्योंकि वह एचआईवी पॉजिटिव था. लेकिन परिवार ने अपने बच्‍चे को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए तीन साल लंबी जंग लड़ी और जीत हासिल की.

इस बच्चे के माता-पिता भी 2011 में एचआइवी पॉजिटिव पाए गए थे. इस वजह से उन्हें सामाजिक बहिष्‍कार भी झेलना पड़ रहा था. लोगों ने परिवार से बात करना छोड़ दिया था. उनकी छुई किसी भी चीज से लोग दूर रहने लगे थे. इलाके के किसी भी स्कूल ने उसे एडमिशन देने से इनकार कर दिया.

Advertisement

एडमिशन के लिए स्कूलों में गए तो कहा गया कि अगर उन्होंने बच्चे का एडमिशन किया तो दूसरे अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से निकाल देंगे. आखिरकार इस रवैये के खिलाफ बच्चे के मां-बाप जिला प्रशासन के पास पहुंचे. तब जाकर उन्‍हें इंसाफ मिला, प्रशासन ने आदेश दिया है कि बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराया जाए.

गाजीपुर जिला प्रशासन स्कूल और वहां पढ़ने वाले बच्चों के मां-बाप से इस बारे में बात करेगा. उनकी काउंसलिंग की जाएगी ताकि स्कूल में एडमिशन के बाद बच्चे के साथ किसी तरह का भेदभाव न किया जाए.

इस बारे में यूपी के नेशनल एड्स कंट्रोल प्रोग्राम के दयानंद कुमार गुप्ता ने बताया कि जागरूकता की कमी के कारण ऐसा वाकया देखने को मिल रहा है. लोगों को यह समझना होगी कि एचआईवी पॉजिटिव होने का मतलब यह नहीं कि आपको एड्स हो गया है. एड्स कोई छुआछूत की बीमारी भी नहीं. गाजीपुर के एसडीएम बच्चे को स्कूल में एडमिशन कराने का जिम्मा संभालेंगे. वह परिवार के इलाज में भी मदद करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement