Advertisement

इन गर्मी छुट्टियों में फॉरेन लैंग्वेज सीख कर आप कैसे स्मार्ट हो सकते हैं...

इन गर्मी की छुट्टियां आप ऐसा क्या कर सकते हैं कि आप अपने दूसरे साथियों से तुरंत एक कदम आगे चले जाएंगे...

Foreign Language Foreign Language
विष्णु नारायण
  • ,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

साल भर में एक बार आती हैं गर्मी की छुट्टियां. पहले जहां गर्मी की छुट्टियों पर हम दादी-नानी के गांव-घर चले जाते थे, वहीं अब समय की कमी ने हमसे यह सुविधा भी छीन ली है. आज हम इतने अधिक करियर ओरिएंटेड हो गए हैं कि हम गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी कोई-न-कोई कोर्स कर लेना चाहते हैं ताकि हमारा रेज्यूमे प्रभावी हो सके.

Advertisement

ऐसे में इन छुट्टियों में फॉरेन लैंग्वेज सीखने के अपने ही फायदे हैं.

1. यह आपकी पर्सनैलिटी को बूस्ट देता है...
जहां आप एक भाषा जान रहे होते हैं वहीं फॉरेन लैंग्वेज सीखने के क्रम में आपको दो भाषाएं और सीखनी पड़ती हैं. एक वह फॉरेन लैंग्वेज और दूसरी उसे बेहतर तरीके से सीखने के लिए अंग्रेजी का सीखना.

2. रोजगार के बेहतर मौके...
फॉरेन लैंग्वेज सीखने से आपके पास रोजगार के कई सुनहरे अवसर होते हैं. जैसे मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी, स्कूलों में शिक्षक होने के मौके और इसके अलावा टूरिस्ट गाइड होने के भी मौके होते हैं, और मोटी कमाई तो इसके साथ-साथ आती ही है.

3. दुनिया का बेहतरीन साहित्य पढ़ने को मिलता है...
आप इस बात की कल्पना करें कि यदि आपके पास किसी एक भाषा को जानने पर साहित्य का इतना भंडार है कि आप पढ़ नहीं पाते, तो एक और नई भाषा सीख लेने पर आपके पास साहित्य का अथाह सागर होगा. इसके अलावा किसी भी लेखक को उसकी मातृभाषा में पढ़ने की बात ही दूसरी होती है.

Advertisement

4. नए दोस्त बनने की संभावना बढ़ जाती है...
नई लैंग्वेज अपने साथ अपार संभावनाएं लेकर आती है. आप अब देश के साथ-साथ विदेशों में भी दोस्ती की पेंगें बढ़ा सकते हैं, और यह दोस्ती पता नहीं आपको क्या से क्या दिला दे.

5. घूमने-फिरने के फायदे और दिमाग की कसरत...
एक नया लैंग्वेज सीखने पर आपके पास दूसरे देश में आने-जाने और वहां तफरी करने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इसके अलावा रिसर्च भी इस बात को प्रूव करते हैं कि नए लैंग्वेज को सीखना आपके दिमाग को तेज व चपल बनाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement