Advertisement

सब्जियों को अंग्रेजी सीखने में कैसे इस्तेमाल करें?

हममें से हर शख्स हरी सब्जियों का शौकीन होता है, मगर इस बात को कम ही लोग जानते हैं कि सब्जियों से लोग अंग्रेजी में भी सुधार कर सकते हैं. जानें कैसे?

Learn Engish Through Vegetables Learn Engish Through Vegetables
स्नेहा
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

हममें से शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसे हरी सब्जियां न पसंद हों, मगर ऐसा कम ही लोग जानते होंगे कि हमारी पसंदीदा सब्जियों को मुहावरे और लोकोक्तियों के तौर पर याद किया जाता है. ऐसे शब्द हमारी जिंदगी में कुछ ऐसे समा गए हैं कि कई बार हमें पता भी नहीं चलता और हम उन्हें इस्तेमाल करते रहते हैं.  ऐसे में हम खास आपके लिए पेश कर रहे हैं कुछ ऐसे शब्द और मुहावरे जिन्हें इस्तेमाल में ला कर आप अपने ग्रुप-सर्किल में इंस्टैंट हिट हो जाएंगे

Advertisement

Full of beans - का मतलब बिना वजह और ऊटपटांग बातें करना.

Not know beans - मतलब किसी बात को न जानना या फिर अनभिज्ञ होना.

Not worth a hill of beans - का मतलब बिना किसी काम का होना.

Spill the beans - का मतलब किसी गोपनीय बात का खुलासा कर देना या रहस्योद्घाटन कर देना.

Dangle a carrot - का अर्थ होता है कि कोई किसी को पारितोषिक से नवाजे.

तो वहीं Carrot and Stick में Stick का तात्पर्य किसी तरह की सजा से लगाया जाता है.

किसी को Carrot top कहने का मतलब होता है कि अगले के सिर के बाल लाल रंग के हैं.  

Cool as Cucumber - का अर्थ होता है कि बंदा/बंदी किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति में संयम नहीं खोते हैं.

Pass an Olive Branch - का अर्थ होता है कि शांति और दोस्ती की कोशिशें की जाएं.

Advertisement

Pea-brained - बोले तो बेवकूफ.

As thick as pea soup - का मतलब अत्यधिक धुंध या फिर किसी चीज का बेहद घना होना है.

Like two peas in a pod - का मतलब किसी चीज से बेहद निकटस्थ या फिर उसके जैसा होने से है.

In a pickle - यह एक हिन्दी कहावत भी है कि, सारा मामला अचार या खटाई में पड़ना. अर्थात् दिक्कतों में फंस जाना.

Couch Potato - यह संज्ञा वैसे लोगों को दी जाती है जो अपना अधिकांश समय सोफे और बिस्तर में धंसे हुए, टेलीविजन देखते हुए और वीडियो गेम्स खेलते हुए बिताते हैं.

Hot Potato - किसी को Hot Potato कहने का तात्पर्य उसे विवादास्पद और मुश्किल कहना है. मगर To drop like a hot potato कहने का मतलब किसी चीज या शख्स को त्याग देना है

किसी को Small Potatoes कहने का मतलब उसे तुच्छ या निरर्थक साबित करना है.

Salad days - कहने का मतलब किसी के जवानी के दिनों की ओर इंगित करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement