Advertisement

चाहिए मोटी सैलरी तो कीजिए CGI से जुड़े कोर्स

आजकल की फिल्मों में दिखने वाले स्पेशल इफेक्ट्स के पीछे कोई जादू नहीं बल्कि नई जमाने के 3D इफेक्‍ट्स कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी (CGI) हैं. ज्‍यादातर लोगों को लगता है कि इन स्‍पेशल इफेक्‍ट्स के पीछे एनिमेशन का हाथ है.

CGI Effects CGI Effects
स्नेहा
  • ,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

बदलते जमाने के साथ हमारी फिल्में भी बदल रही हैं. पहले जहां किसी फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स डालने के लिए महीनों तक सेट बनाए जाते थे वहीं अब यह सारे काम कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी (CGI) की मदद से हो रहे हैं. आपको हैरी पॉटर फिल्म की वो हवा में उड़ती झाड़ू और गेम ऑफ थ्रोन्स के ड्रेगन तो याद ही होंगे. दरअसल, यह सारा कमाल इन CGI इफेक्ट्स का ही होता है.

Advertisement

क्‍या है CGI?
3D कंप्यूटर ग्राफिक्स को ही CGI भी कहा जाता है. इस इफेक्ट को आजकल बड़ी स्क्रीन और टेलीविजन में धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है.

हम-आप फिल्‍मों के साई-फाई सीन्‍स को देखकर हैरान हो जाते हैं. डायानासोर जैसी फिल्‍मों को देखकर हम चंद मिनटों में ही उसी दौर में पहुंच जाते हैं.  दरअसल, वो सब-कुछ इन इफेक्ट्स के सहारे ही होता है. हम जिस तरह की आभासी दुनिया देखते हैं उसके पीछे इन कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी का खासा योगदान होता है.

कपड़े और स्किन इमेजेस को हाई-फाई करना
आप सभी को अगर X Men फिल्म न याद हो तो हम आपको याद दिला दें कि इस फिल्म में हेली बेरी के बार बार रंग-रूप बदलने के पीछे CGI इफेक्ट्स ही थे. इसके अलावा स्पाइडरमैन, बैटमैन, अवतार और प्लैनेट ऑफ द एप्स जैसी फिल्मों की भारी सफलता के पीछे और कोई नहीं बल्कि CGI है.

Advertisement

कहां-कहां से कर सकते हैं कोर्स?
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि CGI फिल्मों को सफल बनाने के अलावा लोगों के लिए बेहतर रोजगार का साधन भी हो सकता है. भारत में IGNOU कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी में डिप्लोमा का कोर्स कराता है. हमारे देश में अभी इस कोर्स को पढ़ाने वाले संस्‍थान न के बराबर हैं. लेकिन ग्रेट ब्रिटेन की साउथएम्पटन सोलेंट यूनिवर्सिटी के अलावा कनाडा और अमेरिका में कई ऐसे संस्थान हैं जो CGI से जुड़े कोर्स कराते हैं.

करियर स्‍कोप
इस फील्‍ड में करियर की अपार संभावनाएं हैं. भारत में तो CGI प्रोफेशनल्‍स की बड़ी डिमांड हैं. हमारे देश में ऐसे एक्सपर्ट्स की भारी कमी है. ऐसे में साफ है कि अगर आप इससे जुड़ा कोई कोर्स करते हैं तो जॉब की भी कोई कमी नहीं होगी और पैसों की भी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement