Advertisement

सरकारी, MCD स्‍कूलों से कक्षा 9,11 में सबसे अधिक ड्राॅपआउट: रिपोर्ट

दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों से सबसे अधिक ड्राॅपआउट हो रहे हैं. यह बात एक नए सर्वे में सामने आई है. जानिए क्‍या है पूरी रिपोर्ट...

MCD SCHOOL MCD SCHOOL
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

सरकारी स्‍कूलों में बच्‍चे हर साल बड़ी संख्‍या में पढ़ाई छोड़ रहे हैं. इस तरह के ड्राॅपआउट सबसे ज्‍यादा क्‍लास 9 और 11 में हो रहे हैं. यह रिपोर्ट प्रजा फाउंउेशन ने सामने रखी है. उन्‍होंने एक सर्वे के आधार पर यह कहा है.

सरकारी स्‍कूलों में 10 लाख टीचर पद खाली: HRD

ये सर्वे 'क्‍वालिटी ऑफ एजुकेशन इन पब्लिक स्‍कूल्‍स' पर आधारित था. इसमें पता चला है कि दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों में साल 2015-16 में 45.08 प्रतिशत बच्‍चे नौवीं से दसवीं क्‍लास में नहीं गए. इसी तरह 34.6 फीसदी बच्‍चे 12वीं कक्षा में नहीं गए.

Advertisement

एक जनवरी से सीबीएसई के स्कूल होंगे कैशलेस

प्रजा फाउंडेशन की संस्‍थापक निताई मेहता कहती हैं, 'हमने 2013-2106 के बीच के आंकड़े RTI के तहत मांगे थे. जिनका आंकलन करने के बाद ही पता चला कि दिल्‍ली के हर जोन से 30 प्रतिशत बच्‍चे हर साल ड्रॉपआउट कर रहे हैं.' उन्‍होंने बताया कि उनकी संस्‍था ने बच्‍चों के 9वीं और 11वीं में दाखिले और फिर 10वीं और 12वीं में पासआउट को भी ध्‍यान में रखा था.

स्‍कूली बच्‍चों का ड्रग्‍स लेना चिंता का विषय, जल्‍द रिपोर्ट दे केंद्र: सुप्रीम कोर्ट

बता दें कि इस सर्वे के साथ एक अन्‍य सर्वे भी किया गया था, जिसमें पता चला है कि सरकारी स्‍कूलों के बच्‍चे बड़ी संख्‍या में प्राइवेट ट्यूशन लेते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement