Advertisement

IAS परीक्षा में रह गए हैं 2 महीने, ऐसे करें तैयारी

18 जून को IAS एग्जाम होने वाला है. ऐसे में अगर आपकी तैयारी पूरी नहीं हो पाई है तो घबनाएं नहीं. हम यहां कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनके जरिये आप दो महीने में ही आपने IAS एग्जाम की तैयारी पूरी कर सकते हैं.

IAS UPSC prelims exam preparation tips IAS UPSC prelims exam preparation tips
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

आने वाले 18 जून को UPSC सिविल सर्विसेज (prelims) 2017 की परीक्षा होने वाली है. अब तैयारी के लिए सिर्फ 2 महीने बचे हैं. ऐसे में अगर आपकी तैयारी पूरी नहीं हो पाई है तो घबनाएं नहीं. हम यहां कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनके जरिये आप दो महीने में ही आपने IAS एग्जाम की तैयारी पूरी कर सकते हैं.

Advertisement

यहां दिए गए टिप्स आईएएस परीक्षा में आपकी सफलता को और भी पुख्ता बना देंगे... 

जानिए देश के जाबांज IAS अफसरों को

1. परीक्षा से पहले इतना समय अपने पास जरूर रखें कि आप उसमें सभी विषयों का रीविजन कर सकें.

2. अपना बेसिक क्लीयर रखें. परीक्षा में कई ऐसे सवाल पूछे जाएंगे जो करेंट अफेयर्स, भारतीय इतिहास, भूगोल, भारतीय राजनीति, इकोलॉजी, बायोडायवर्सिटी और पर्यावरण आदि से जुड़े हो सकते हैं.
प्रीलिम्स में पूछे जाने वाले सवाल ऑब्लेक्ट‍िव जरूर होते हैं पर उसमें ऐसे टेढ़े मेढ़े सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब सिर्फ वही दे सकता है, जिसे विषय की गहरी जानकारी हो.

3. यूपीएससी के प्रीलिम्स में पास होने के लिए सबसे जरूरी है मॉक टेस्ट पेपर देना. इन दो महीनों के भीतर मॉक पेपर देने का एक भी मौका न छोड़ें.

Advertisement

जानिये, कैसे बन सकते हैं IPS ऑफिसर...

4. परीक्षा से ठीक पहले किसी नये विषय को पढ़ना शुरू न करें.

5. परीक्षा के लिए मेहनत जरूरी है, लेकिन परीक्षा में आपका परफॉर्मेंस इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपकी मानसिक सेहत कैसी है और मानसिक सेहत ठीक रखने के लिए सोना सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर आप नींद पूरी नहीं कर पाते हैं तो इसका असर एग्जाम पर भी दिख सकता है.

6. सबसे आखिर में मगर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने ऊपर भरोसा करना न छोड़ें. परीक्षा में कामयाबी के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी है. इसलिए परीक्षा में घबराए बिना आत्मविश्वास के साथ एग्जाम दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement