Advertisement

IBPS RRB VI 2017: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया www.ibps.in पर हुई शुरू

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग परसोनेल सलेक्शन (IBPS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP) रिजनल रूरल बैंक्स (RRB) के लिए ऑफिश‍ियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्यता अनुसार आप आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन ऑफिश‍ियल वेबसाइट www.ibps.in पर देख सकते हैं.

शुरू हो चुकी है Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग परसोनेल सलेक्शन (IBPS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP) रिजनल रूरल बैंक्स (RRB) के लिए ऑफिश‍ियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्यता अनुसार आप आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन ऑफिश‍ियल वेबसाइट www.ibps.in पर देख सकते हैं.  

14 अगस्त 2014 को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी.  

UGC NET 2017 : ऑफिशियल नोटिफिकेशन www.cbsenet.nic.in पर देखें

कुल वैकेंसी : 15,000 से ज्यादा 

Advertisement
IBPS RRB VI 2017 के लिए ऐसे करें आवेदन

लड़कियों के साथ लड़कों का भी गृहविज्ञान पढ़ना होगा अनिवार्य

- ऑफिश‍ियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं.

- CRP for RRBs पर क्ल‍िक करें.

- अब होमपेज पर आने के बाद इस लिंक पर क्ल‍िक करें. 'Click Here  To  Apply  Online  For  CRP-RRBS-Officers  (Scale-I, II and III)' या इस लिंक पर क्ल‍िक करें. 'Click  Here  To  Apply  Online  For  CRP-RRBS-Office Assistant (Multipurpose)'.

...वो अपने ही अखबार में लिखते थे ऐसा लेख, जाना पड़ा कई बार जेल

- अब नया पेज खुलने पर 'Click Here For New Registration' लिंक पर क्ल‍िक करें.

- प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.

- यहां अपना जरूरी विवरण दें और सब्म‍िट करें.

अब 8वीं तक बच्चों को फेल न करने की व्यवस्था होगी खत्म, चल रही है तैयारी

Advertisement

जरूरी नोट :

कैंडिडेट्स Office Assistant (Multipurpose) और Officer के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि कैंडिडेट्स ऑफिसर कैडर के Officer Scale I or Scale II या Scale III में एक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 

उम्र :

Officer scale III (Senior Manager): 40 साल से ज्यादा ना हो और 21 साल से उम्र कम ना हो.

 

Officer scale II (Manager): 32 साल से ज्यादा ना हो और 21 से कम ना हो.

 

Officer scale I (Assistant Manager): 30 साल से ज्यादा ना हो और 18 साल से कम ना हो.

 

For Office Assistant (Multipurpose): 28 साल से ज्यादा ना हो और 18 साल से कम उम्र ना हो.

 

उम्र में छूट सरकारी नियमों के तरत दी जाएगी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement