Advertisement

CA टॉपर अतुल अग्रवाल अब करेंगे UPSC की पढ़ाई..

CA टॉपर अतुल अग्रवाल अब बनना चाहते हैं IAS ऑफिसर, बताई ये वजह....

अतुल अग्रवाल अतुल अग्रवाल
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

20 जुलाई को द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल के नतीजे जारी कर दिए थे. संस्थान ने मई-जून 2018 में आयोजित हुए परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए थे. इस परीक्षा में जयपुर के अतुल अग्रवाल ने पहला स्थान हासिल किया.

चार्टर्ड एकाउंटेंसी परीक्षा को क्रैक करना आसान नहीं है, लेकिन अतुल ने काफी मेहनत कर न ये परीक्षा पास की बल्कि टॉपर भी बन कर दिखा दिया. वहीं ये तो तय है कि सीए की इस परीक्षा को पास करने के बाद अतुल को नौकरी के काफी अच्छे ऑफर आएंगे. लेकिन खुद अतुल का कहना है कि सिविल सर्वेंट बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं.

Advertisement

CA फाइनल रिजल्ट: जयपुर के अतुल बने टॉपर, देखें- टॉपर्स लिस्ट

टॉपर ने कहा, "मैं देश के सामाजिक क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहता हूं और आईएएस अधिकारी बनना चाहता हूं. जिसके लिए मैं कड़ी मेहनत करूंगा. उन्होंने कहा- मैं सीए की प्रैक्टिस की करने के साथ यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करूंगा.

उनका कहना है मैं जानता हूं ये थोड़ा मुश्किल है, लेकिन नामुमकीन नहीं. बता दें, अतुल ने परीक्षा में 618 अंक यानी 77.25 फीसदी अंक हासिल कर पहले स्थान पर कब्जा किया है. उन्होंने ने ग्रुप-1 में 323 और ग्रुप-2 में 295 अंक हासिल किए हैं. अतुल ने यह परीक्षा डिस्टिंक्शन से पास की है.

ये हैं दूसरे- तीसरे नंबर पर

दूसरे स्थान पर अहमदाबाद के अगम संदीपभाई दलाल हैं, जिन्होंने 800 में से 615 अंक यानी 76.88 फीसदी अंक हासिल किए हैं. जबकि तीसरे स्थान पर सूरत के अनुराग ने कब्जा किया है और उन्हें परीक्षा में 800 में से 597 अंक मिले हैं.

Advertisement

अतुल ने यहां से की पढ़ाई

अतुल जयपुर के विद्यासागर इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर रहे थे. अतुल ने फेसबुक पर अपनी मार्कशीट पोस्ट कर अपनी रैंक के बारे में बताया.

ऐसी है CA टॉपर अतुल अग्रवाल की मार्कशीट, जानें- कितने मिले अंक

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

अतुल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. उन्होंने बताया- "मैंने बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छा स्कोर नहीं किया था, लेकिन आज मैंने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक में पहला स्थान हासिल किया. आज मैं जो भी मुकाम हासिल कर पाया हूं उसके पीछे मेरे माता-पिता ही हैं उन्होंने कभी मुझे परीक्षा के अंक या सफलता के बाद दौड़ने के लिए मजबूर नहीं किया.

टॉपर ने बताया- ''कक्षा 10वीं की परीक्षा 86 प्रतिशत अंक और कक्षा 12वीं का परीक्षा 85 प्रतिशत अंकों के साथ पास की थी. बता दें, उनके पिता संतोष अग्रवाल मेडिकल सेक्टर में काम करते हैं और उनकी मां मांजू अग्रवाल ग्रहणी हैं.  CA टॉपर अतुल अग्रवाल अब बनना चाहते हैं IAS ऑफिसर, बताई ये वजह....

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement