ICSE, ISC एग्‍जाम्‍स कैंसिल, जल्‍द जारी होगी नई डेटशीट

ICSE, ISC ने कुछ समय पहले जो डेटशीट जारी की थी, उसे कैंसिल कर दिया गया है. जानिए क्‍या हैं नई तारीख...

Advertisement
representational image representational image

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

हर साल ICSE और ISC एग्‍जाम लेने वाले इंडियन स्‍कूल सर्टिफिकेट एग्‍जामिनेशन यानी CISCE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्‍जाम की डेटशीट बदल दी है. ये बदलाव उत्‍तर प्रदेश में होने वाले चुनावों के कारण किए गए हैं.

UP बोर्ड : 15 मार्च के बाद हो सकते हैं एग्‍जाम

बदला शेड्यूल 10 दिन के भीतर फिर जारी किया जाएगा.

CBSE UGC NET 2017: डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Advertisement

गौरतलब है कि पहले जो डेटशीट जारी की गई थी उसके अनुसार ISC के एग्‍जाम 6 फरवरी से और ICSE के एग्‍जाम 27 फरवरी से आरंभ होने थे पर कई पेपर ऐसे दिन थे, जिस दिन यूपी में चुनाव है. इसलिए बोर्ड ने इस डेटशीट को बदलने का फैसला किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement