Advertisement

ICSE, ISC Result 2019: लड़कियों ने मारी बाजी, रीजन वाइज ऐसा रहा रिजल्ट

ICSE, ISC Result 2019: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने  इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं के परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं बोर्ड में 98.54 फीसदी बच्चों को सफलता मिली है.

ICSE, ISC Result 2019: प्रतीकात्मक तस्वीर ICSE, ISC Result 2019: प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

ICSE, ISC Result 2019: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने  इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं के परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं बोर्ड में 98.54 फीसदी बच्चों को सफलता मिली है. जबकि, 12वीं बोर्ड में 96.52 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

ICSE, ISC में इतने छात्रों को मिली सफलता-

इस बार ICSE की परीक्षा में 98.54 फीसदी स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है. वहीं, ISC की परीक्षा का कुल रिजल्ट 96.52 परसेंट है.

ICSE रिजल्ट में वेस्टर्न रीजन ने किया टॉप-

इस बार 98.53 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है. बता दें, ICSE 10वीं परिक्षा में वेस्टर्न रीजन ने टॉप किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वेस्टर्न रीजन का कुल पास पर्सेंट 99.76% रहा है. 99.73 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर सदर्न रीजन है. तीसरे नंबर पर 98.06 फीसदी के साथ इस्टर्न रीजन है. चौथे नंबर पर 97.87 फीसदी के साथ नॉर्दर्न रीजन. वहीं अब्रॉड का रिजल्ट 100 फीसदी रहा.

पहली बार कम्पार्टमेंट एग्जाम की सुविधा-

ICSE, ISC के इतिहास में पहली बार स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट एग्जाम की सुविधा दी जा रही है. वे स्टूडेंट जो ICSE, ISC एग्जाम में शामिल हुए थे, लेकिन एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाए हैं, उनके पास कम्पार्टमेंट एग्जाम में शामिल होकर परीक्षा में पास होने का मौका है. स्टूडेंट्स को परीक्षा में पास होने के लिए अगले साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कम्पार्टमेंट एग्जाम 15 जुलाई से 17 जुलाई के बीच होंगे और इनके नतीजे अगस्त में अनाउंस होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement