
द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. संस्थान ने रिजल्ट के साथ ही परीक्षा के मार्क्स भी जारी किए गए हैं. इससे कुछ दिन पहले बोर्ड ने फाउंडेशन के नतीजे जारी किए थे.
अपना रिजल्ट देखने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.examresults.net पर जाएं.
- उसके बाद ICSI Examination Result December 2017, AVAILABLE NOW पर क्लिक करें.
- वहां परीक्षा का चयन करें और मांगी गई जानकारी भरें.
- मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें.
CS Foundation Result 2018: नतीजे घोषित, icsi.examresults.net पर देखें
कौन रहा टॉपर
बता दें कि एग्जीक्यूटिव परीक्षा में दीपक जैन ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि योगिता गांधी ने दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं प्रोफेशनल प्रोग्राम में ट्विंकल विजय चंदेरिया ने टॉप किया है, जबकि दूसरे स्थान पर कैलाश कुमा कनोरिया ने कब्जा किया.
जानें CA बनने का पूरा प्रोसेस, ऐसे शुरू करें तैयारी
सीएस बनने की प्रक्रिया
सीएस बनने के लिए आपको सबसे पहले फाउंडेशन की परीक्षा देनी होती है, जिसमें 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसमें हर सेक्शन में पास होकर आप ही आप फाउंडेशन परीक्षा पास कर सकते हैं. इस परीक्षा के बाद एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा पास करनी होती है, जिसके बाद उम्मीदवार सीएस बनता है.