Advertisement

IGDTUW में शुरू होगा एमटेक का कोर्स

इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल महिला विश्वविद्यालय आगामी सत्र से सूचना-संचार तकनीक में एमटेक शुरू करने जा रहा है. तीन वर्ष के इस पाठयक्रम के लिए 30 सीट निर्धारित की गई हैं.

Indira Gandhi Institute of Technology Indira Gandhi Institute of Technology

इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल महिला विश्वविद्यालय आगामी सत्र से सूचना-संचार तकनीक में एमटेक शुरू करने जा रहा है. तीन वर्ष के इस पाठयक्रम के लिए 30 सीट निर्धारित की गई हैं.

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नुपूर प्रकाश ने बताया कि हम अगले सत्र से कामकाजी महिलाओं के लिए सूचना एवं संचार तकनीक में एमटेक शुरू करने जा रहे हैं. इस पाठय़क्रम में बीटेक के अंकों के आधार पर दाखिला दिया जाएगा.

Advertisement

इग्‍नू ने शुरू किया ई-ज्ञानकोष पोर्टल:

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी अपने लोकप्रिय एजुकेशनल रिसोर्स पोर्टल ई-ज्ञानकोष को फिर से शुरू करेगी. इग्‍नू ने देश में ओपन और डिस्‍टेंस लर्निंग संस्‍थानों द्वारा विकसित डिजिटल लर्निंग रिसोर्सेज को भंडारित करने, इंडेकस बनाने, सुरक्षित, वितरण करने और साझा करने के मकसद से 2005 में ई-ज्ञानकोष को विकसित करना शुरू किया. ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement