Advertisement

IIM लखनऊ में सिर्फ तीन दिनों में 100% छात्रों को मिला प्‍लेसमेंट

IIM लखनऊ में बना नया रिकॉर्ड, लगातार दूसरे साल सिर्फ तीन दिनों में 100% छात्रों को मिला प्‍लेसमेंट

आईआईएम लखनऊ आईआईएम लखनऊ
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ (IIM-L) ने सिर्फ तीन दिनों में सतप्रतिशत प्‍लेसमेंट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है.

बता दें कि IIM लखनऊ के 31वें बैच में 435 छात्र हैं, जिन्‍होंने सिर्फ तीन दिन में सौ फीसदी प्‍लेसमेंट हासिल किया है. हालांकि पिछले साल भी IIM लखनऊ में महज तीन ही दिनों में 100 फीसदी प्‍लेमेंट हुआ था.

जेएनयू के निलंबित छात्रों ने प्रोफेसरों को स्कूल में दाखिल होने से रोका

Advertisement

आईआईएम लखनऊ में इससे पहले 2015 में चार और 2016 में 3 दिन में सभी प्लेसमेंट हुए थे. आईआईएम लखनऊ ने अपने प्‍लेसमेंट रिपोर्ट में यह खुलासा किया है.

संस्‍थान के भर्ती प्रक्रिया में 170 भारतीय और अंतरराष्‍ट्रीय कंपनियां शामिल हुईं. इनमें EMAAR, McKinsey and Company, o3 Capital और द बॉस्‍टन कंसल्‍ट‍िंग ग्रुप प्रमुख थे.

IIM लखनऊ छात्रों को मार्केटिंग, फाइनेंस और कंसल्‍टेंट आदि जैसे फील्‍ड के लिए नियुक्‍त किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement