Advertisement

जेईई मेन की रैंकिंग घोषित, लड़कों का दबदबा

जेईई मेन-2016 की रैंकिंग जारी हो गई है. इस साल टॉप के रैंक में लड़कों का दबदबा बना हुआ है.

IIT JEE Rank List IIT JEE Rank List
स्नेहा/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

सीबीएसई ने जेईई मेन-2016 की रैंकिंग जारी कर दी है. दिल्ली के दीपांशु जिंदल को पहला स्थान मिला है. इस साल की रैंकिंग में लड़कों का दबदबा रहा है.

रैंकिंग में दूसरा स्थान प्रत्युश मैनी और तीसरा स्थान राजेश बंसल को मिला है. पहले 1000 स्टूडेंट्स में से 853 छात्र हैं जबकि 147 छात्राएं हैं. छात्राओं में तेलंगाना की रयाली गायत्री पहले स्थान पर रही है और उसकी अखिल भारतीय रैंकिंग 11 है.

Advertisement

ट्रिपलआईटी, एनआईटी और अन्य संस्थानों में बीई और बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिले अखिल भारतीय रैंकिंग के आधार पर होते हैं. यह रैंकिंग 60 प्रतिशत जेईई मेन के अंक और 40 प्रतिशत 12वीं की परीक्षा के अंकों पर आधारित होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement