Advertisement

आईएमए में हुई पासिंग आउट परेड, 401 कैडेट्स पास

पासिंग आउट परेड में पास हुए 401 कैडेट्स में सबसे ज्यादा यूपी के कैडेट्स थे. यूपी से 77 कैडेट्स पास हुए.

आईएमए पासिंग आउट परेड आईएमए पासिंग आउट परेड
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से कुल 401 कैडेट्स पास हुए. एक रंगारंग पासिंग ऑउट परेड का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियां बिखेरी गई.

कैडेट्स की पासिंग आउट परेड के बाद उन्हें संबोधित करते हुए आर्मी स्टॉफ के डिप्टी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नरेन्द्र पाल सिंह हीरा ने कहा की क्षेत्र में बेहतरीन माने जाने वाले आईएमए में प्रशिक्षण लेना गौरव की बात है और उन्हें देश की सेवा के लिए यहां सीखे गए कौशल का इस्तेमाल करने को कहा.

Advertisement

NET 2017: इन टिप्स को ध्यान में रखकर तैयारी करना होगा फायदेमंद

साथ ही पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध और करगिल युद्ध सहित विभिन्न युद्धों में देश की सेवा करने में आईएमए के पूर्व प्रशिक्षितों के बारे में याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कैडेट्स को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और देश के लिए सर्वोच्च न्यौछावर करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

20 साल की एमटेक स्टूडेंट ने बनाया वर्चुअल टूर कराने वाला प्रोडक्ट

401 कैडे्टस में से सबसे अधिक 77 उत्तर प्रदेश से थे. हरियाणा से 46, उत्तराखंड से 29, बिहार से 28 और राजस्थान से 26 कैडेट्स हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement