Advertisement

सरकारी स्‍कूलों में 10 लाख टीचर पद खाली: HRD

देश भर के सरकारी प्राइमरी स्‍कूलों में 18 प्रतिशित और सेकेंडरी स्‍कूलों में 15 प्रतिशत टीचर्स के पद खाली पड़े हैं. यह बात प्रकाश जावड़ेकर ने कही है.

सरकारी स्‍कूल सरकारी स्‍कूल
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोकसभा में कहा है कि देश भर में सरकारी प्राइमरी स्‍कूलों और सेकेंडरी स्‍कूलों में कई लाख पद खाली पड़े हैं.

उन्‍होंने कहा कि प्राइमरी स्‍कूलों में 18 प्रतिशित और सेकेंडरी स्‍कूलों में 15 प्रतिशत टीचर्स के पद खाली हैं. इसे ऐसे भी समझाया जा सकता है कि सरकारी स्‍कूलों में हर 6 में से 1 पद खाली है. कुल मिलाकर पूरे देश में 10 लाख अध्‍यापक कम हैं.

Advertisement

एजेंडा आजतक में प्रकाश जावड़ेकर की 15 बड़ी बातें

आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि जिन राज्‍यों में लिट्रेसी रेट कम है, वहां ज्‍यादातर अध्‍यापकों के पद रिक्‍त हैं. जावड़ेकर ने कहा कि सबसे ज्‍यादा रिक्‍त पद झारखंड में हैं जहां 70 फीसदी पद रिक्‍त हैं. वहीं सेकेंडरी स्‍कूलों में अध्‍यापकों के पदों में से आधे रिक्‍त पद उत्‍तर प्रदेश में हैं. तसीरे नंबर पर बिहार और गुजरात है.

स्‍कूली बच्‍चों का ड्रग्‍स लेना चिंता का विषय, जल्‍द रिपोर्ट दे केंद्र: सुप्रीम कोर्ट

साथ ही यह भी जान लीजिए कि गोवा, ओडिशा और सिक्किम में एक भी एलिमेंटरी टीचिंग पद खाली नहीं है.अकेला सिक्किम ही ऐसा है जहां ना तो एलिमेंटरी और ना ही सेकेंडरी स्‍कूल में टीचर का कोई पद खाली है.

गौरतलब है कि 2015-16 के एजुकेशन डाटा की मानें तो भारत में 55 प्रतिशत बच्‍चे सरकारी स्‍कूलों में पढ़ते हैं.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement