Advertisement

बेंगलुरु में लगेगा देश का पहला LGBTI जॉब फेयर, मुंबई में भी है मौका

बेंगलुरु में 12 जुलाई को LGBTI जॉब फेयर लगने जा रहा है. ऐसा दावा है कि ये देश का पहला ऐसा जॉब फेयर है. वहीं मुंबई में भी 28 जुलाई को ऐसा ही जॉब फेयर लगने जा रहा है जिसमें एलजीबीटी के अलावा एसिड अटैक सर्वाइवर भी हिस्सा ले सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मानसी मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

बेंगलुरु में 12 जुलाई को LGBTI जॉब फेयर लगने जा रहा है. ऐसा दावा है कि ये देश का पहला ऐसा जॉब फेयर है. वहीं मुंबई में भी 28 जुलाई को ऐसा ही जॉब फेयर लगने जा रहा है जिसमें एलजीबीटी के अलावा एसिड अटैक सर्वाइवर भी हिस्सा ले सकते हैं.

बेंगलुरु में 12 जुलाई को होटल द ललित अशोक में रीइमेजनिंग इंक्लूजन फॉर सोशल इक्विटी (RISE)  टाइटल से जॉब फेयर लग रहा है. बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के अनुसार मेले का आयोजन प्राइड सर्कल द्वारा किया जा रहा है. प्राइड सर्कल ऐसा मंच है जो देश भर में मल्टीनेशनल कंपनियों (MNCs) में ऐसे लोगों को न सिर्फ काम दिलाने की वकालत कर रहा है. बल्कि काम दिला भी रहा है.

Advertisement

आप जॉब फेयर से संबंधित जानकारी www.thepridecircle.com से ले भी सकते हैं. इस सर्कल की स्थापना 2017 में हुई थी. संगठन का मानना है कि इस तरह के आयोजन से एलजीबीटी समुदाय के प्रतिभाशाली लोगों को एक मौका मिलेगा. प्राइड सर्कल का टारगेट है कि वो एक वर्ष के भीतर कम से कम 1,000 एलजीबीटीआई उम्मीदवारों को जॉब दिलाए.

28 जुलाई को  मुंबई में भी लगेगा फेयर

वहीं मुंबई में भी 28 जुलाई को विविध डाइवर्सिटी जॉब फेयर 2019 आयोजित होगा. वर्ली स्थित नेहरू सेंटर में हो रहे इस फेयर में महिलाएं, फिजिकली डिसेबल्ड और एलजीबीटी कम्युनिटी के लोग हिस्सा लेंगे. आयोजकों का कहना है कि एलजीबीटी कम्युनिटी के लोग बिना पहचान छुपाए जॉब के लिए पहल कर सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से विविध डायवर्सिटी के आयोजक प्रफुल्ल ने बताया कि इस फेयर में हम एलजीबीटी कम्युनिटी के लोगों को हर तरह के जॉब के मौके देंगे. यहां वे मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग, फैशन डिजाइनिंग से लेकर हर फील्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.  इस फेयर को बेहद अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अबतक 200 से ज्यादा लोग नौकरी के लिए आवेदन भेज चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement