Advertisement

ये है देश की पहली ट्रांसजेंडर यूनिवर्सिटी, 15 जनवरी से शुरू होंगे दाखिले

देश में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए पहला विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में खोला गया है. 15 जनवरी से यहां दाखिले शुरू होंगे. यहां पढ़ें पूरी जानकारी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली/कुशीनगर ,
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

  • ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए खुली देश की पहली यूनिवर्सिटी

  • पहली कक्षा से पोस्ट ग्रेजुएशन की होगी पढ़ाई

ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए देश का पहला विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में खोला जाएगा. इस विश्वविद्यालय में छात्रों को कक्षा एक से पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को रिसर्च करने का मौका दिया जाएगा.

ये विश्वविद्यालय कुशीनगर जिले के फाजिलनगर ब्लॉक में खोला जाएगा. विश्वविद्यालय, अखिल भारतीय किन्नर शिक्षा सेवा ट्रस्ट (अखिल भारतीय ट्रांसजेंडर शिक्षा सेवा ट्रस्ट) द्वारा बनाया जा रहा है. शिक्षा और प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है.

Advertisement

ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मोहन मिश्रा ने कहा - देश में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जिसमें ट्रांसजेंडर समुदाय के छात्र शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. यहां प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है. ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मोहन मिश्रा ने कहा 15 जनवरी से समुदाय के सदस्यों द्वारा लाए जाने वाले दो बच्चों को एडमिशन मिल जाएगा और फरवरी और मार्च से अन्य कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.

विश्वविद्यालय में, ट्रांसजेंडर समुदाय कक्षा एक से पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. वहीं छात्रों को पीएचडी की डिग्री के लिए रिसर्च करने का मौका भी दिया जाएगा. विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा कि समुदाय के सदस्य शिक्षा प्राप्त करेंगे और देश को एक नई दिशा देने में सक्षम होंगे. इसी के साथ ट्रांसजेंडर समुदाय ने भी विश्वविद्यालय खुलने पर खुशी जताई.

Advertisement

वहीं, ट्रांसजेंडर समुदाय ने भी खुशी जताई है कि हम शिक्षित होंगे और समाज में सम्मान प्राप्त करेंगे. शिक्षा में शक्ति है और मुझे यकीन है कि यह न केवल हमारे जीवन को बल्कि दूसरों के जीवन को भी बदलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement