Advertisement

महिला क्रिकेट टीम का सितारा हैं स्‍मृति, भाई को देखकर शुरू किया था खेलना...

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंदाना को कुछ दिन पहले ही ICC ने साल 2016 की महिला टीम में चुना है. जानते हैं स्मृति के बारे में...

स्‍मृति मंदाना स्‍मृति मंदाना
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

स्मृति की ये कामयाबी इसलिए खास है क्योंकि ICC की महिला टीम में उन्हीं को चुना जाता है जिन्होंने पिछले 12 महीनों के दौरान बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया हो. मंदाना उन्हीं में से एक हैं.

स्मृति मंदाना का जन्म मुंबई में 18 जुलाई 1996 को हुआ. उनके पिता का नाम श्रीनिवास मंदाना है. उनके पिता और भाई श्रवण, दोनों ही जिला स्तरीय क्रिकेट खेल चुके हैं.

Advertisement

स्मृति कहती हैं कि उन्हें अपने भाई को महाराष्ट्र अंडर 16 टूर्नामेंट खेलते देख क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिली. काफी छोटी उम्र से ही उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.

शतक के सरताज विराट, फिटनेस को मानते हैं सक्‍सेस का राज

आपको जानकर हैरानी होगी कि नौ साल की उम्र में उन्हें महाराष्ट्र अंडर 15 टीम के लिए चुना गया था. जब वे 11 साल की थीं तो उनका चयन महाराष्ट्र अंडर 19 के लिए हो गया था.

गांव में रह कर निकाला कामयाबी का रास्ता

पहली बार चमकीं 2013 में
मंदाना का नाम उस समय हर किसी की जुबां पर चढ़ गया था जब‍ अक्टूबर 2013 में वे वनडे गेम में डबल सेंचुरी मारने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनी थीं. उस समय महाराष्ट्र की ओर से अंडर 19 खेलते हुए उन्होंने गुजरात के खिलाफ 150 बॉल पर 224 बन बनाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement