Advertisement

ऐसा है बराक ओबामा का नया घर, देखें PHOTOS

बराक ओबामा की जगह अब डोनाल्‍ड ट्रंप लेंगे. जल्‍द ही ओबामा व्‍हाइट हाउस छोड़ देंगे. इसके बाद वे कहां जाएंगे, कैसा होना उनका नया घर, आप भी जानिए...

ओबामा परिवार ओबामा परिवार
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

इस समय दुनिया को जितनी खुशी डोनाल्‍ड ट्रंप के आने की नहीं है, उतना दुख ओबामा के जाने का है. अब सबकी निगाहें इसी बात पर हैं कि ओबामा आखिरकार कहां जाएंगे. वे कहां रहेंगे, क्‍या करेंगे.

पहले सवाल का जवाब आज हम आपको देते हैं. ओबामा अब व्‍हाइट हाउस छोड़कर जहां जाने वाले हैं, वो घर कुछ ऐसा है.

ऐसा है नया घर

Advertisement

ओबामा ने एक घर किराए पर लिया है. ये घर 8,200 स्‍क्‍वायर फीट का है. ये केलोरामा में है और व्‍हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर है. इसमें 8 बेडरूम और साढ़े 9 बेडरूम हैं. ये तस्‍वीरें 2014 की हैं, जब इस घर को बेचा गया था. इसलिए ये संभव है कि इस घर में ओबामा के लिए कुछ बदलाव किए गए हों.

गौरतलब है कि ओबामा का सामान यहां शिफ्ट होना आरंभ हो गया है. हाल ही में एक पत्रकार ने उनका सामान इस घर में शिफ्ट होते हुए तस्‍वीर भी पोस्‍ट की.

इस घर की कीमत 6.3 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि ओबामा ने इसे 22 हजार डॉलर प्रतिमाह में किराए पर लिया है. अंतिम बार इसे व्‍हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जो लोकहॉर्ट ने खरीदा था. तब से ये प्रॉपर्टी उन्‍हीं के पास है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement