Advertisement

क्या आप जानते हैं कि सांप जीभ से सूंघते हैं...

सांपों के बारे में कई तरह की बातें कही जाती हैं लेकिन इनको वैज्ञानिक आधार पर जानने के लिए पढ़ें ये दिलचस्प बातें...

Snakes Snakes
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

सांप हमारी धरती पर पाए जाने वाले ऐसे जीव हैं जिनके इर्द-गिर्द न जाने कितनी फंतासी कहानियां बुनी गई हैं. कैसे फलां जगह रहने वाले सांप खजाने की रक्षा करते हैं तो कैसे कोई नागिन पूर्णिमा के दिन इच्छाधारी रूप धर कर अपने प्रेमी सांप से मिलने आती है. कैसे अपनी जगह से विस्थापित कर दिए गए सांप वहां बार-बार लौट आते हैं. सांप जिनसे लोग डरते तो बहुत हैं लेकिन उनके बारे में जानते नहीं.

Advertisement

ऐसे में हम खास आपके लिए लेकर आए हैं सांपों से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट...

1. सांप लंबाई के मामले में 10 सेंटीमीटर से लेकर 6.95 मीटर (22.8) फीट लंबाई तक हो सकते हैं.

2. सांपों के काटने से हर वर्ष लगभग 1 लाख लोगों की मौत हो जाती है.

3. ब्राजील में एक द्वीप है जहां पब्लिक के आने-जाने की मनाही है. यहां कदम-कदम पर सांप देखे जा सकते हैं.

4. कई सांपों के दो सिर होते हैं और एक सिर अगले से खाने के लिए लड़ता है.

5. दुनिया के 10 सबसे खतरनाक सांप ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.

6. हम सपेरों के पास जिन सापों को बीन की धुन पर नाचते देखते हैं. वे सांप बीन की धुन पर नाचने के बजाय उनके मूवमेंट पर नाचते हैं.

7. सांप के जबड़े बेहद फ्लेक्सिबल होते हैं. इनकी मदद से वे खुद से बड़ी चीजें भी निगल लेते हैं.

Advertisement

8. सांपों की पलकें नहीं होती.

9. सांप अपनी जीभ की मदद से सूंघते हैं. है न अजीब?

10. सांप अपनी आंखें खुली रख कर ही सोते हैं.

11. दुनिया में आयरलैंड एक ऐसी जगह है जहां सांप बिल्कुल ही नहीं पाए जाते.

12. कोमोडो ड्रेगन, शार्क और टर्की प्रजाति के सांप बिना किसी सेक्स के भी अगली पीढ़ी को जन्म दे सकते हैं.

13. दुनिया में भले ही सांपों की हजारों प्रजातियां पाई जाती हैं लेकिन सिर्फ 30 सांप ही ऐसे हैं जिनके काटने पर किसी की मौत हो सकती है.

14. हॉगनोस सांप बेहतर अभिनेता होते हैं. वे किसी को देखते ही मृत होने का अभिनय कर सकते हैं और लोगों को चकमा दे सकते हैं.

15. हवा में उड़ने वाले सांप असल में उड़ते नहीं हैं. वे किसी ऊंचे पेड़ से किसी दूसरे पेड़ पर उड़ने के अंदाज में कूदते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement