Advertisement

DU में जाने की है तैयारी तो पहले जान लें यहां की डिक्शनरी

जो बच्चा लोग इस सेशन से DU वाले होने जा रहे हैं, उनको यहां की भाषा तो सीखनी ही पड़ेगी. ऐसे में हम कुछ खास शब्दों की ट्रेनिंग विद मीनिंग आपको दे रहे हैं...

DU students have a cool lingo DU students have a cool lingo
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

जब आप सुदूर इलाकों से पहलेपहल दिल्ली आते हैं तो यहां रहने वाले लड़के-लड़कियों के मुंह से ऐसे-ऐसे शब्द सुनते हैं जो आपके लिए नए होते हैं. हालांकि उन शब्दों को किसी के मुंह से सुनना आपको दिलचस्प तो लगता है लेकिन मतलब समझ नहीं आने पर कई बार फिजूल में स्माइल पास करनी पड़ती है.

अब आप डीयू में एंट्री करें या दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमें, हमारी यह वर्ड गाइड उनकी भाषा समझने में आपकी खूब मदद करेगी -

Advertisement

1. भसड़-
अगर बोला गया है कि अबे ये क्या भसड़ मचा रखी है?
तो मतलब है कि सब कुछ ठीक से मैनेज क्यों नहीं है...

2. गेड़ी मारना-
अगर उसने बोला है- चल ना यार, जरा गेड़ी मारके आते हैं.
तो मतलब यह कि सड़क पर तफरी मारने या घूम कर आने की बात हो रही है.

3. काके-
अगर कहा गया है कि काके तू नहीं समझेगा...
तो मतलब हुआ कि वह थोड़ा नादान, मासूम-सा प्यारा दोस्त बता रहा है.

4. जुगाड़-
डीयू में आप अक्सर सुनेंगे: जरा किसी जुगाड़ से नोट्स का इंतजाम करना.
मतलब यह कि मुसीबत से निकलने आसान रास्ता निकालना, जिसके लिए टाइम और मेहनत, दोनों खर्च न हों.

5. वेल्ला-
किसी न किसी के लिए जरूर कहा जाएगा कि वह तो वेल्ला है
यानी कोई ऐसा जिसके पास कोई काम न हो और वह यूं ही घूमता-फिरता या इधर-उधर बैठा नजर आए.

Advertisement

6. चुल्ल-
चुल्ल मचने पर कोई आपको कुछ खि‍लाने काे कह सकता है...
यानी किसी काम के लिए खलबली, बेचैनी या जल्दबाजी होना. हालांकि काम के खराब होने पर भी कई लोग इस शब्द के साथ अपना टशन दिखाते हैं.

7. टोट्टा-
कोई हॉट लड़का या लड़की सामने से निकले, तो यह शब्द आपको सुनाई देगा.
तब आप समझ जाना कि इसका प्रयोग यह बताने के लिए किया गया है कि कोई कितना गजब का दिख रहा है.

8. कैंट-
किसी का कॉपीराइट नहीं है. आप भी किसी ड्रेस में कैंट दिख सकते हैं.
और जब कोई बोले तो समझ लेना कि आपको कूल कहा जा रहा है...

9. तोप-
डीयू वालों के लिए कहा जाता है कि वे खुद को बड़ी तोप समझते हैं...
यानी वे अपने-आप को दूसरों से बेहतर मानते हैं और दूसरों से ऊपर रखते हैं.

10. चेप-
जरा उदाहरण देखें: इस लड़के को मैं कई दिनों से नोटिस कर रही हूं. अजीब टाइप का चेप है. जहां जाओ, वहीं आ जाता है.
मतलब: मान न मान, मैं तेरा मेहमान की तर्ज पर बिना किसी की मर्जी जानें उससे जाकर बत‍ियाना या उसके आगे-पीछे होना.

11. तगड़ा-
आपका दोस्त फोन पर बोले- भाई इधर चला आ. इधर पीने-खाने का तगड़ा सीन है.
तो मतलब हुआ जबरदस्त.

Advertisement

12. बंदा/बंदी-
आपका दोस्त बोल सकता है - भाई तेरी बंदी का फोन आया है. बाहर खड़ी है.
आप समझ ही गए होंगे कि यह लड़के-लड़क‍ियों को बुलाने का खालिस दिल्लिया अंदाज है. और जब इसके आगे तेरी या तेरा लग जाए तो मतलब गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड पर मामला चला जाता है.

13. डट जा-
कोई बार-बार फोन करे तो कह दें कि अरे भाई डट जा, 10 मिनट में मेट्रो स्टेशन पहुंच रहा हूं.
यह शब्द हरियाणा से अाया है जो डीयू में कूल एटीट्यूड के साथ बोला जाता है. जब कोई जल्दी मचाए या तंग करे तो रुकने के लिए उसे डट जा कह सकते हैं.

14. लियो-
खाना रख दिया है, खा लियो या फिर फोन उठा लियो.
वैसे यह लेना का बिगड़ा हुआ रूप है जो दोस्तों की बातचीत को अनौपचा‍रिक बनाने के लिए डीयू में खूब बोला जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement