Advertisement

किरदारों में नई जान डालने वाले इरफान खान...

इरफान खान जितने बिजी बॉलीवुड में हैं और उतने ही बिजी हॉलीवुड में भी हैं. जानिए उनके बारे में खास बातें...

इरफान खान इरफान खान
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

दमदार अभिनेता इरफान खान के बारे में जितना कहा जाए उतना ही कम है. पर उनकी कुछ बातें हमेशा याद रखी जाएंगी...

हिंदी जगत के किरदारों में नए सिरे से जान डालने वाले इरफान खान का जन्‍म 1967 में 7 जनवरी को हुआ था.

उन्‍होंने 1 नेशनल और 3 फिल्‍मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.

बर्थ डे स्पेशल: इरफान खान को पिता 'शाकाहारी' कहकर चिढ़ाते थे

Advertisement

2011 में पद्मश्री से नवाजा गया.

वो फिल्‍में, जिनके लिए वो मशहूर हुए, वो हें- पान सिंह तोमर, लाइफ ऑफ पाई, हासिल, मकबूल, पीकू, द नेमसेक और द लंचबॉक्‍स.

इरफान कहते हैं, 'मैंने ऐसे कई किरदार अदा किए हैं, जो मुझे पी गए और जिनका मुझ पर हक हो चला है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement